जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर में राजस्थान हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही सब जूनियर राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जूनियर बालिका वर्ग में जयपुर व बालक वर्ग में श्रीगंगानगर ने खिताब जीता। वहीं हनुमान गढ़ व जयपुर की टीम उप विजेता रही। पहला फाइनल मैच बालिका का जयपुर व हनुमान गढ़ के बीच हुआ। जयपुर ने आक्रमक रुख से खेलते हुए हनुमान गढ़ पर दबाव बनाए रखा। जयपुर ने 19 -9 से जीत हासिल की। जयपुर की एकता कंवर ने 14, पावनी ने 3, हनुमान गढ़ की भव्या ने 4 ने गोल किए। बालक वर्ग में गंगानगर व जयपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। गंगा नगर ने 23-15 से विजय हासिल की। संयोजक सचिव परबत सिंह भाटी ने बताया कि बालिका वर्ग में एकता कंवर जयपुर व बालक वर्ग प्रवीण गंगा नगर बेस्ट प्लेटर रहे।
विजेताओं को किया सम्मानित
समापन समारोह राजस्थान राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव, राजस्थान राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन संघ के सचिव यशपाल सिंह, हेमंत सिंह देवड़ा सनवाड़ा, राजेंद्र कुमार जैन, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह देसु, योगेंद्र सिंह कुमावत, सुरेश कुमार, खुशपाल सिंह मोरुआ, जितेंद्र सिंह अगवरी, लोकेंद्र सिंह बेदाना, चंदन सिंह कोराना, गजेंद्र सिंह बादनवाडी की मौजूदगी में आयोजित हुआ। समारोह में अतिथियों ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की व खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अतिथियों ने हैंडबॉल खेल को और अधिक बढ़ावा देने के साथ हैंडबॉल के नए खिलाडी तैयार करने की बात कही।
You may also like
महाराष्ट्र : 'प्रधानमंत्री आवास योजना' से लाभान्वित हुआ धुले का एक परिवार, जताई खुशी
10 साल में कितना प्रदूषण कम हुआ, दिल्ली की जनता को बताए दिल्ली सरकार : विजेंद्र गुप्ता
राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें: सम्राट चौधरी
Job News: इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ये है भर्ती का पूरा विवरण
कंगना ने 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का किया ऐलान, जानें सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक