भरतपुर न्यूज़ डेस्क, लखनपुर उपतहसील मुख्यालय में मकान और दुकानों के ऊपर मे जा रही 11 हजार केवी बिजली लाइनें को हटवाने और बोरवेल स्वीकृत कराने की मांग को लेकर एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया-गांव लखनपुर मे आबादी क्षेत्र मे होकर 11 हजार केवी बिजली लाइनें मकान/दुकानों के ऊपर से होकर गुजर रही है। जिससे जनहानि की आशंका बनी रहती है। उनको हटवाने या भूमिगत केबिल लगवाने के साथ जलदाय विभाग के खारे फ्लोराइडयुक्त पेयजल के बोरबलों के स्थान पर नए मीठे बोरबेल स्वीकृत कराने की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक जगतसिंह से की है।
ग्रामीण का कहना है कि जल्दी मांगों को पूरा किया जाए। जिससे ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक बंजारा जहांगीरपुर, डिप्टी दिगंबर, मुरारी जाटव, दारा सिंह जाटव, पूर्व सरपंच समय सिंह, प्रमोद डागुर, सूरज बघेल, विजयसिंह, चेतराम जाटव मौजूद रहे।
You may also like
आज का राशिफल : 07 नवम्बर 2024, गुरुवार के दिन जाने अपनी किस्मत का हाल
07 नवम्बर का राशिफल: आपका दिन कैसा रहेगा, देखें आपकी राशि क्या कहती है?
अल्ट्रावर्सएनएफटी ने लॉन्च किया चंदन एनएफटीस, डिजिटल इनोवेशन का इकोफ्रेंडली विकल्प
MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं : अबू आजमी
दिल्ली के भाविक के 'केबीसी' में चयन के बाद परिजनों में खुशी की लहर