Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar जलसंकट गहराया, 25 दिन में दूसरी बार लोगों ने लगाया जाम

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  गर्मी ही नहीं शहरवासियों को सर्दी में पानी की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। सर्दी के मौसम में पानी की खपत कम होने के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से 48 से 72 घंटे में पानी सप्लाई की जा रही है। शहर के हिंदूपाड़, सिद्धिपुरा, चूड़ी मार्केट व मालन की गली के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर 25 दिन में दूसरी बार मंगलवार को घंटाघर पर मंगलवार को करीब दो घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलने कोतवाली पुलिस और जलदाय विभाग के जेईएन हरिओम जाट मौके पर पहुंचे। जेईएन के लिखित में आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खोला। इससे पहले इन्हीं मोहल्ले के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर 12 अक्टूबर दशहरे पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा लालगेट पर जाम लगाकर रोक दी थी। शेष पेज|16 पर गर्मी की तुलना में सर्दी में पानी की खपत कम होने के बावजूद शहर में जलदाय विभाग की ओर से 24 घंटे में पानी की सप्लाई कहीं नहीं हो रही। वर्तमान में शहर में 48 से 72 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही है।

जलदाय विभाग के अनुसार स्कीम नंबर 10 ए, 10 बी, विजय नगर, कर्मचारी कॉलोनी, शिव कालोनी, वीर सावरकर नगर, शिवाजी पार्क, काला कुआं, साउथ वेस्ट ब्लॉक, लादिया, अंबेडकर नगर, सूर्य नगर, रणजीत नगर, सुभाष नगर, वैशाली नगर, एनईबी, एनईबी एक्सटेंशन, फौजी कॉलोनी, शास्त्री नगर, 60 फीट रोड, 200 फीट रोड, मेडिकल कॉलोनी, बजाजा बाजार सहित अन्य जगह 48 घंटे में पानी सप्लाई हो रही है।

हसन खां मेवात नगर, स्कीम नंबर 1,2,3,4, मुंशी बाग, महल चौक, सागर ऊपर एरिया में 72 घंटे में पानी सप्लाई हो रही है। जलदाय विभाग के जेईएन हरिओम जाट ने घंटाघर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में खराब होने वाली बोरिंग 24 घंटे में ठीक करा दी जाएगी, 7 नवंबर रात 12 बजे से पहले चांवड़ पाड़ी मोहल्ले में लगी बोरिंग को और गहरी कर दी जाएगी। चांवड़ पाड़ी वाली बोरिंग में 12.5 एचपी की बोरिंग डाली जाएगी, नई बोरिंग करने के लिए प्रपोजल बनाकर मुख्यालय के लिए भेजा जाएगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now