सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, महिला जागृति संस्थान की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम गुप्ता की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन आयोजित हुई। बैठक में सभी महिलाओं से प्रश्नोतरी पूछी गई और लक्की ड्रा भी निकाले गए, जिसमें 8 विजेताओं को जिलाध्यक्ष गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से गंगापुर सिटी में आगामी 15 दिसंबर को सालौदा स्थित अर्जुन पैलेस में दोपहर 12 बजे से राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी घूमर सीजन-4 के साथ साथ सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में सर्व समाज की महिला-बालिकाओं के लिए राजस्थानी घूमर ग्रुप डांस की प्रतियोगिता होगी। इसमें ग्रुप डांस का समय 4 मिनट का दिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन और प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर तक ही किया जाएगा। संस्थान की जिलाध्यक्ष डॉ. कुसुम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में जिन महिलाओं के संतानों में तीन या तीन से अधिक बेटियां है, उन्हें बेटी अनमोल रत्न अवॉर्ड" से सम्मानित किया जाएगा।
You may also like
भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के चलते शायद सीए ने गेंद विवाद मामले को दबा दिया : वार्नर
सीएम नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचे, दी श्रद्धांजलि
OnePlus Drone 5G: The Future of Mobile Photography is Here
राजस्थान में 72 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, DPC खोल सकती है तबादलों के साथ नई भर्ती की राह
उत्तरकाशी : खाई में ट्रक गिरने से एक की मौत