चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू के जिला खेल स्टेडियम में रविवार को सांवरमल बाबल ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि खेल में हार जीत का महत्व न समझकर खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें। जिससे खिलाड़़ी के खेल में निखार आता है। खिलाड़ी खेल को अनुशासन में रहकर खेलें। जिससे खिलाड़ियों के खेल में सुधार की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एक दूसरे से आपस में प्रेम भावना का भाव पैदा होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ी के स्वास्थ्य में ताजगी रहती है।
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से युवाओं को खेल के माध्यम से आगे आने का मौका मिलता है। युवाओं के लिए ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से मनोबल बढ़ता है। आज के युग में शिक्षा के साथ युवा को खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। जिससे आगे भविष्य में रोजगार का अवसर प्रदान होता है। ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी भाग लेना चाहिए। ताकि आगे जाकर गांव का युवा विश्व और देश में अपने गांव का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिता संयोजक जितेन्द्र बाबल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संयोजक जितेन्द्र बाबल ने बताया कि प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़, 4 गुणा 100 मीटर दौड़, रिले दौड़, 1600 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ में राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब हरियाणा, यूपी, गुजरात, दिल्ली, बिहार और छतीसगढ़ के 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रधान दीपचन्द राहड़, रामनिवास कड़वासरा, रणजीत श्योराण, हरेन्द्र कोटवाद, दलीप बावल, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, कोच रमेश पूनिया और उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामसिंह सिहाग, शिशुपाल बुडानिया, सुरेन्द्र पूनिया, मंजू पूनिया, डॉ. पीके, सन्तोष, सुमित्रा, शांति सैनी, सुनील कुमार, मनोहरी, मुखराम चारण, कानाराम और शेरसिंह ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।
You may also like
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
मप्रः गुना में बालाजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया गंदा, क्षेत्र में तनाव का माहौल
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में