पाली न्यूज़ डेस्क, पाली येलोहैमर चिङिया (एबेरिज़ा सिट्रिनेला) बंटिंग परिवार की चिङिया यूरेशिया की मूल निवासी है। इन दिनों अरावल क्षेत्र में प्रवास पर आई है। पर्यावरणविद कैलाश पंवार ने बताया कि चिङिया सर्दियों में यहां पर आती हैं। नर येलोहैमर का सिर चमकीला पीला, पीठ पर भूरे रंग की धारियां, चेस्टनट रंग की पूंछ और नीचे के हिस्से पीले होते हैं। वहीं मादा कम चमकीले रंग की होती है। इसका मुकुट, छाती और पार्श्वों पर अधिक धारियां होती हैं। नर व मादा चिङिया के पंख उसी पैटर्न के फीके संस्करण हैं। येलोहैमर झाड़ियों, सूखे पेड़ों वाले खुले क्षेत्रों में रहना पसंद करती हैं। सर्दियों में छोटे-छोटे झुंड में इसके गाने की लय ’’थोड़ी सी रोटी और कोई पनीर नहीं’’ जैसी लय में गाना गाती हैं। उक्त गाना अपने सबसे करीबी रिश्तेदार पाइन बंटिंग के गाने से बहुत मिलता-जुलता है। बंटिंग पासरिन पक्षियों का एक समूह हैं, जो जीनस एबरिजा बनाते हैं। जो परिवार एबरिज़डिे में एकमात्र जीनस है। इनका प्रजनन काल अप्रेल माह से शुरु होता है, जो जून माह तक रहता है।
You may also like
बजाज फ्रीडम 125 CNG: पॉकेट पर हल्की, सड़क पर दमदार
Yashasvi Jaiswal ने खुद किया खुलासा, बताया क्रिकेटर नहीं बन पाते तो वो किस Profession में जाते
Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से करें आवेदन
Pratapgarh डिस्कॉम का राजस्व वसूली अभियान के तहत टीम ने 345 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए
Pali आने लगे विदेशी पक्षी, येलो हैमर चिड़िया सूखे पेड़ पर बनाती अपना आश्रय