Top News
Next Story
NewsPoint

Jhunjhunu विश्व मधुमेह दिवस पर नर्सिंग छात्राओं ने निकाली रैली

Send Push

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, विश्व मधुमेह दिवस पर झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के नर्सिंग विद्यार्थियों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। इसके साथ ही अस्पताल में जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। रैली बीडीके अस्पताल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियों पर मधुमेह जागरूकता संदेश लिखे थे। विद्यार्थियों ने नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. संदीप प्रचार ने बताया कि बीडीके अस्पताल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मधुमेह रोगियों में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है,

जिसका मुख्य कारण आमजन में जागरूकता, जांच और खानपान में बदलाव है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि बच्चों में टाइप वन मधुमेह के कई मामले पाए जा रहे हैं। यदि बच्चों में बार-बार पेशाब आना, बार-बार बीमार होना, रिकवरी में देरी होना, चोट लगने के बाद घाव भरने में देरी होना जैसे लक्षण हों तो शिशु रोग विशेषज्ञ से बच्चे की जांच अवश्य करवाएं। ऐसे लक्षण वाले बच्चों को भी जांच की जरूरत होती है। बीडीके अस्पताल में पूरी जांच और उपचार सेवाएं उपलब्ध हैं। फिजीशियन डॉ. कृष्णा ने बताया कि अस्पताल में कमरा नंबर 1 उपलब्ध है। यहां एनसीडी के तहत 15 मरीजों की नियमित जांच की जाती है।

8 नए मरीज मिले

शिविर में फिजीशियन डॉ. कृष्णा ने पुराने और नए मरीजों की जांच की। मधुमेह जांच शिविर में 189 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 8 नए मधुमेह मरीज मिले और 39 पुराने मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। 31 मरीज मधुमेह और बीपी दोनों से पीड़ित पाए गए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now