जोधपुर न्यूज़ डेस्क , राजस्थान के जोधपुर जिले में टेलीग्राम एप पर लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगने वाली एक गैंग को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. इस गैंग का मुख्य सरगना युवक जोधपुर का ही रहने वाला है और वह दुबई में बैठकर इस एप के जरिए लोगों को ठग रहा है. उसके लिए काम करने वाले कई युवक ठगे गए पैसों को इधर से उधर करने में उसका साथ दे रहे हैं. इस ग्रुप की ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब पुलिस में मुकदमे करवाए तो मध्यप्रदेश पुलिस को गिरोह से जुड़े सात लोगों के जोधपुर में होने का पता चला तो पुलिस ने यहां आकर इन्हें पकड़ लिया.
119 फर्जी खातों को किया फ्रिज
इनके साथ जयपुर और नीमच के भी कुछ युवक पकड़े गए हैं. साथ ही इनके 119 खातों को फ्रिज किया है, जिसमें एक माह में 4 करोड़ से अधिक रुपयों की राशि का ट्रांजैक्शन मिला है. अनुमान है कि 500 और खाते इस तरह के हैं. सभी खाते मध्य प्रदेश और राजस्थान में खोले गए हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरोह का मुख्य सरगना जोधपुर निवासी प्रकाश शर्मा है.
आरोपियों के पास मिले 11 लाख रुपये
टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े 09 आरोपियों को जोधपुर और जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से 11.18 लाख रुपए नकद, विभिन्न बैंकों के 44 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 11 पासबुक, 03 सीपीयू, 01 लेपटॉप, 28 मोबाईल, 02 एटीएम स्वैप मशीन, 08 सीम कार्ड सहित विभिन्न बैंकों की एटीएम डिस्पेंसर और नगदी जमा स्लिप बरामद की गई है.
व्यवसाय के नाम पर खुलवाया खाता
मध्यप्रदेश पुलिस के मुताबिक, पीयुष कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि करीब 2-3 माह पूर्व मेरे पास मेरे परिचित निखिल राव और शुभम मेरे घर पर आये थे. निखिल राव ने मेरे से बोला कि मेरी बैंक में सिविल खराब है और मैं एक नया व्यवसाय खोल रहा हूं. जिसमें मेरे द्वारा बनाई गई फर्म के लिये एक खाते की जरूरत है. जिससे मैं बैंक से छोटा-मोटा लोन लेकर अन्य लेनदेन कर पाऊं.इसलिए तुम मुझे अपने नाम से बैंक में खाता खुलवाकर उसकी पासबुक एटीएम और उस खाते से लिंक की गई मोबाईल नंबर की सिम मुझे दे दो. इसके बाद मैंने अपने नाम से युको बैंक शाखा नीमच में खाता खुलवाकर बैंक से प्राप्त किट जिसमें एटीएम, पासबुक और खाते खुलवाने के लिये मैंने जो नई सिम कार्ड ली वह सभी निखिल और शुभम को दे दी थी.
फर्जी खातों के देते थे 25 हजार
बाद में पता चला कि उसके द्वारा दिये खाते में निखिल और शुभम के द्वारा अवैध लेनदेन किया गया है. जिसके कारण मेरे द्वारा दिये गये उक्त खाते पर किसी ऐजेन्सी के द्वारा होल्ड/लीन लगा दिया गया है. जब मैं जानकारी लेने बैंक गया तो बैंक से पता चला कि मेरे खाते में फ्राड रूप से रुपयों का लेनदेन हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए टीम बनाई.टीम ने दीपावली से ठीक पहले जोधपुर निवासी मनीष विश्नोई और जयपुर निवासी शुभम भट्ट को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि शुभम भट्ट द्वारा नीमच निवासी निखिल राव, गजराज सिंह और अन्य लोगों से कमीशन और कुछ राशि का लालच देकर उनके नाम पर विभिन्न बैंकों में बैंक खाते खुलवाए. जिनकी बैंक किट, पासबुक, चेकबुक आदि और खाते में पंजीकृत मोबाईल नंबर की सीम को जोधपुर निवासी मनीष विश्नोई जो कि जोधपुर स्थित फॉरेक्स मनी एक्सचेंज में काम करता है, को उपलब्ध करवा रहे थे. इसके बदले में मनीष विश्नोई ने शुभम भट्ट को 25 हजार रूपये प्रति बैंक खातें के दिये जाते थे.
खातों से मनी एक्सचेंज करते थे आरोपी
जब पुलिस ने मनीष विश्नोई से पुछताछ कि तो उसने बताया कि मैं और मेरे अन्य साथी विनोद विश्नोई, सुन्दर उर्फ सुरेन्द विश्नोई, मुकेश विश्नोई, तरूण व्यास, भुपेन्द्र सिंह, बाल अपचारी और अन्य साथी फर्जी बैंक खातें प्राप्त करते थे. सभी बैंक खातों में फॉरेक्स मनी एक्सचेंज के ऑफिस से विदेश में बैठे संचालक द्वारा टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगों को कम समय में अधिक मुनाफा देने का लालच देकर इन्वेस्टमेन्ट कराने हेतु राशि जमा करवाई जाती थी.जिसे मैं और मेरे साथियों द्वारा एटीएम इंटरनेट / मोबाईल बैंकिंग और अन्य ऑनलाईन माध्यमों से नगदी के रूप में लेकर फोरेक्स मनी एक्सचेंज के लिए तरूण व्यास और भूपेन्द्र सिंह को देते थे. तरूण और भुपेन्द्र द्वारा राशि को छोटे-छोटे अंमाउन्ट में संचालक द्वारा बताये गये फर्जी खातों में पुनः एटीएम कैश डिस्पेंसर के माध्यम से जमा करवा दिया जाता था.
You may also like
अल्मोड़ा बस हादसा : मुख्यमंत्री धामी की दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रम स्थगित
ट्रक खाई में गिरने से परिचालक की मौत
झारखंड में भाजपा-एनडीए के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनानी है : नरेन्द्र माेदी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने की मुलाकात
Almora bus accident: मार्चुला में सवारियों से भरी बस खांई में गिरी, 36 लोगों की मौत, 15 लोगों को हालत बताई जा रही गंभीर