जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 7 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा के लिए आज विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से दोपहर 2 बजे शाही लवाजमें के साथ रवाना होगी। इस अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर चलेंगे। कलश यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। कथा का आयोजन श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति की ओर से किया जा रहा है।आयोजन समिति के अध्यक्ष राजन शर्मा और सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि कलश यात्रा अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से दोपहर 2 बजे शाही लवाजमें के साथ रवाना होकर टीपीएस चौराया, खंडेलवाल टावर, मालरोड, एमजीपीएस स्कूल, बियानी कॉलेज, नेशनल हैंडलूम रोड, प्रधान कार्यालय से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की समाधि स्थल होते हुए शाम 6 बजे कथा स्थल पहुंचेगी।
त्रिवेणी के जल से भरे हुए कलशों से निकलेगी कलश यात्रा
कलश यात्रा के संयोजक प्रहलाद राय अग्रवाल (दादिया) ने बताया- कलश यात्रा में 5100 महिलाएं भगवा चूंदड़ी की साड़ियों में शामिल होगी। कलश में भरने वाले पवित्र जल को त्रिवेणी संगम से लाया गया है। यात्रा के दौरान बैंड बाजे पर गंगा मैया के मंगल गीतों के साथ केसरिया ध्वज लिए कलश यात्रा रवाना होगी। यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तों के हाथ में भगवा ध्वज होगा।
स्वर्ण रथ पर विराजित होंगे रामभद्राचार्य महाराज
इस अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज के लिए चार घोड़ों से खींचने वाला अलग से स्वर्ण रथ तैयार करवाया गया है। जिस पर विराजमान होकर जयपुर की जनता को आशीर्वाद देते हुए चलेंगे। इस अवसर पर देशभर के नामी संत महात्मा बग्गियों में बैठकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। कलश यात्रा के दौरान संत महात्माओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। वहीं कथा स्थल से एक साथ 51 हजार भगवा गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे।
कलश यात्रा का 21 जगह होगा भव्य स्वागत
यात्रा का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के मार्गदर्शन में विभिन्न संगठनों की ओर से 21 जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट में बना है कथा का डोम
कथा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसे देखते हुए कथा स्थल पर विशाल वॉटरप्रूफ डोम बनाया गया है। डोम का एरिया 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट है जो 200 फीट चौड़ा, 600 फीट लंबा और 21 फीट ऊंचाई में है। इसमें आने के लिए चार एंट्री गेट बनाये गए है। जिनके नाम अयोध्या द्वार, काशी द्वार, द्वारकापुरी द्वार और मथुरा द्वार किए गए है। इस मौके पर श्री राम कथा में आने वाले साधु संतों को बिठाने के लिए 80 फीट चौड़ा और 150 फीट लंबा स्टेज बनाया जाएगा।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम टी20 कप्तान बने इंगलिस, पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में भी करेंगे कप्तानी
आपके बिजली मीटर और GST को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, तुरंत चेक करें डिटेल
WhatsApp's New Tool Empowers Users to Spot Manipulated Media
Health Insurance Tips- हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की सुविधाएं नहीं हैं पसंद, तो आप कभी भी करवा सकते है कैंसिल
Tax-Free Pension: इस योजना में 35 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट पर पाएं ₹61000 की टैक्स-फ्री मासिक पेंशन