दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिला मुख्यालय पर बीती रात उस वक्त खलबली मच गई, जब पुलिस की अलग-अलग टीमों ने होटल-ढाबों पर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हडकंप मच गया। पुलिस की टीमों ने सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की जांच की, साथ ही चुनाव प्रचार से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई।
दरअसल, विधानसभा उपचुनाव का प्रचार खत्म होते ही पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आया और वोटिंग से पहले संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए सर्च अभियान चलाया गया। डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि एसपी रंजिता शर्मा के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व शाम 6 बजे से साइलेंस पीरियड के लागू होने पर शहर में संचालित होटलों-ढाबों व संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया गया।
दौसा विधानसभा क्षेत्र के बाहर के लोगों को किया पाबंद
कोतवाली थाना इंचार्ज हीरालाल सैनी, सदर थाना इंचार्ज हवासिंह एवं क्यूआरटी व आरएसी के जाप्ते के साथ सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं जो कि दौसा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। उनके संबंध में पूछताछ की गई एवं जरिए नोटिस पाबंद करवाया गया।
बता दें कि बीती शाम को चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बावजूद होटल-ढाबों में बाहरी लोगों के जमा होने व आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी देवीसिंह ने भी कलेक्ट्रेट के गेट के सामने धरना देकर जिला निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार व एसपी रंजिता शर्मा से कार्रवाई की मांग की थी।
You may also like
मप्रः 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में
मंडलाः माहिष्मती घाट पर पंचचौकी महाआरती का भव्य शुभारंभ
Sikar आयुर्वेद कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू
Jaipur 23 हजार खदानें बिना पर्यावरण मंजूरी के संचालित हो सकेंगी
Jaipur प्रदेश में 19 नवंबर से शीतलहर तेज होने की संभावना