सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, गंगापुर सिटी के शुभलक्ष्मी मिल के पास स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार को अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने पंक्तियों में बैठकर गरमागरम अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया। मंदिर में हलवाइयों ने सुबह से ही अन्नकूट प्रसादी तैयार करना शुरू कर दिया था। इस दौरान हलवाइयों द्वारा कढ़ी व बाजरे का अन्नकूट प्रसाद तैयार किया गया। आयोजकों ने बताया कि करीब डेढ़ क्विंटल बाजरा, 50 किलो से अधिक चावल व चोड़ा आदि तथा करीब 2 क्विंटल हरी सब्जियां व कढ़ी तैयार की गई। प्रसादी तैयार होने के बाद भगवान द्वारकाधीश को भोग लगाया गया तथा इसके बाद कन्याओं को भोजन कराने के बाद सभी को प्रसादी खिलाई गई। अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल के अलावा महामंत्री मिथलेश व्यास,
पार्षद बबलू चौधरी सहित कई पदाधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए तथा प्रसादी ग्रहण की। अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान शिवराम शर्मा, आनंदबिहारी वैद्य, रामखिलाड़ी, लक्ष्मीचंद मीना, जीतू मीना व नेमीचंद जैन ने बताया कि हजारों लोग प्रसादी ग्रहण करने शुभलक्ष्मी मिल द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। यहां सबसे पहले लोगों ने भगवान के दर्शन किए। लोगों ने पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। बाद में लोगों ने पंक्ति में बैठकर गरमागरम कढ़ी व बाजरे की प्रसादी का आनंद लिया। बड़ी संख्या में लोग अपने साथ बर्तन भी लाए थे और प्रसादी ग्रहण कर लौटते समय वे इन बर्तनों में कढ़ी व बाजरे की प्रसादी लेकर आए। जहां घर के अन्य सदस्यों ने भी अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया। दोपहर तक अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम चलता रहा और प्रसादी ग्रहण करने के लिए शहर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
You may also like
इस बार मुझे छोड़ दो, भविष्य में गलत काम नहीं करूंगा... नोएडा पुलिस के सामने मुठभेड़ के दौरान गिड़गिड़ाते बदमाश
अमेरिका में जन्म के साथ नहीं मिलेगी नागरिकता! राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप लेंगे फैसला, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर
जान्हवी कपूर भक्ति में डूबीं, हैदराबाद में अंजनेय स्वामी मंदिर के किए दर्शन, आधे घंटे तक विधि-विधान से की पूजा
America: प्रेमिका की हेयरस्टाइल नहीं आई पसंद तो प्रेमी ने भाई के सामने ही कर दिया ऐसा, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते
Weather update: राजस्थान में बदल रहा मौसम, लोगों को लेना पड़ रहा गर्म कपड़ों का सहारा, 15 नवंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी