Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur रोबोटिक्स प्रशिक्षण शुरू, स्कूली बच्चे सीखेंगे ड्रोन और रोबोट बनाना

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर  जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुयालय) उदयपुर डॉ. लोकेश भारती के निर्देशन और राउमावि नवानिया के पूर्व प्रधानाचार्य व विद्यालय उद्यम एसोसिएशन संस्था के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा में चार दिवसीय रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारभ हुआ। विद्यालय उद्यम एसोसिएशन संस्था की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे कैलाश रावल ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को विज्ञान के बुनियादी स्तर से लेकर एडवांस रोबोटिक्स, कोडिंग, 3-डी प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग और ड्रोन बनाना सिखाया जाएगा।

कार्यशाला में उदयपुर जिले की समस्त पीएमश्री एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भाग ले रहे है। जहां बच्चों को बेसिक पेपर सर्किट, ब्रेडबोर्ड के साथ-साथ रोबोटिक्स के बुनियादी स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। रोबोटिक्स ट्रेनिंग में जिले के महात्मा गांधी राउमावि कुराबड़, महात्मा गांधी उमावि बारापाल, महात्मा गांधी उमावि बड़गांव, पीएमश्री उमावि सुखेर एवं राउमावि. भुवाणा के 35 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। ये 35 छात्र-छात्राएं रोबोटिक्स लीडर होंगे और ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद अपने-अपने विद्यालयों में अध्ययनरत अन्य छात्र-छात्राओं को रोबोटिक्स क्लब बनाकर ट्रेनिंग देंगे। विद्यालय उद्यम एसोसिएशन में स्टेम शिक्षा के दक्ष प्रशिक्षक पवन पुनिया, लक्ष्यराज सोलंकी, नरपत सिंह चूण्डावत, अनिल कुमार एवं कैलाशचंद्र रावल रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now