Top News
Next Story
NewsPoint

Alwar में युवक से 5.60 लाख रुपए की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्कीम एक निवासी व्यक्ति से 5.60 लाख रुपए की ठगी हो गई। ठग ने उसको अमेरिका में रहने वाला परिचित बता बीमारी के नाम पर खाते में पैसे डलवाए। पीड़ित ने असली परिचित समझ उसे पैसे डाल दिए। उसके बाद पता चला कि ठगी हो गई। इस तरह अलवर में पहले भी कई जनों से ठगी हो चुकी है।

image

कोतवाली के ASI विजेंद्र सिंह ने बताया कि अलवर के स्किम 1 आर्य नगर निवासी सुधीर कुमार जैन ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनके पास 19 सितंबर के दिन उनके परिचित जो अमेरिका में रहते है उनके नाम से किसी दूसरे अज्ञात व्यक्ति का व्हाट्सएप के जरिए कॉल आया। उसने कहा कि दोस्त की मां का इलाज मुंबई के किसी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है और उसको 2.60 लाख रुपए की जरूरत है। जिनको आप भेज दो मैं आपको कुछ दिन में वापस भेज दूंगा। अमेरिका का परिचित समझकर RTGS के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर दिए। कुछ देर बाद वापस फोन आया कि दोस्त की मां की मौत हो गई है। उसे कुछ पैसे की जरूरत और है। 3 लाख रुपए और भेज दो। मैं जल्दी लौटा दूंगा। फिर दुबारा से RTGS के माध्यम से 3 लाख का ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन पीड़ित को शक हुआ है। जांच पड़ताल की तो पता लगा ठगी हो गई। अमेरिका से किसी परिचित का फोन नहीं आया। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now