सिरोही न्यूज़ डेस्क, पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा के नेतृत्व में गोयली रोड पर जिला युवा कांग्रेस की ओर से बिजली समस्याओं को लेकर धरना दिया गया। धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगम कंपनियों जयपुर, जोधपुर, अजमेर की चेयरमैन आरती डोगरा से मोबाइल पर बात की तथा उन्हें सिरोही जिले में उत्पन्न बिजली समस्या से अवगत कराया। संयम लोढ़ा ने उन्हें बताया कि सिरोही जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर 10-10 दिन तक नहीं बदले जा रहे हैं।
मांग पत्र भरने के एक वर्ष बाद भी 2531 कनेक्शन लंबित हैं। डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुआ 35 केवी जीएसएस का कार्य ठप पड़ा है। किसानों को कम वोल्टेज की बिजली दी जा रही है। जिससे तार व मोटरें जल रही हैं। इस पर आरती डोगरा ने कहा कि वे जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल को प्राथमिकता के आधार पर बिजली की स्थिति सुधारने के निर्देश देंगी। इसके बाद लोढ़ा ने जोधपुर डिस्कॉम के निदेशक डॉ. भंवरलाल से भी फोन पर बात की। जिन्होंने इसी सप्ताह सिरोही आकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद विद्युत विभाग सिरोही के अधीक्षण अभियंता तरुण खत्री, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा मौके पर पहुंचे तथा धरना स्थल पर बैठे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा से वार्ता की। इस दौरान विद्युत समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि जले हुए ट्रांसफार्मर को कल बदल दिया जाएगा, कनेक्शन के लिए आधारभूत ढांचा तैयार कर लिया गया है। इन सभी को जोड़ दिया जाएगा तथा 10 दिन में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। शेष विद्युत कनेक्शन जिनके मांग पत्र भरे गए हैं, उन्हें 31 मार्च से पहले जोड़ दिया जाएगा। सुनपुर जीएसएस को 31 मार्च तक शुरू कर दिया जाएगा। वन-सिलदार विद्युत विभाग के ठेकेदार को बुलाकर बंद पड़े कार्य को शीघ्र शुरू करवाया जाएगा। शेष मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
You may also like
Ayushman Bharat Yojana: जान ले किस वार्ड में होता हैं आयुष्मान भारत योजना से जुड़े मरीजों का उपचार
पूर्वी चंपारण जिले में छह पैक्स का चुनाव हुआ स्थगित
अरब के इस्लामिक देशों ने साफ़ संदेश देने की कोशिश की लेकिन ट्रंप का तेवर बिल्कुल अलग
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश शुरू
Udaipur शहर के शशांक ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनाया नया कीर्तिमान