Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer नालियों के पास बन रही 'रसोई', गंदगी और दुर्गंध में बैठकर खा रहे लोग

Send Push
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के बाहर नाले-नालियों के पास अवैध रूप से रसोइयां संचालित हैं। इसमें पकने वाले भोजन से संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है। हाथ ठेलों एवं टेबल पर खुले में चपाती, बाटियां रख कर थालियों में परोसी जा रही है। अस्पताल के बाहर दीवार से सटकर कुछ परिवार व लोगों की ओर से हाथ ठेलों पर खाना बेचा जा रहा है। इनमें दाल-बाटी, चपाती आदि बनाकर नालों के पास स्टूल लगाकर खुले में खाना खिलाया जा रहा है। पास में नाले-नालियों से मच्छर, मक्खी आदि भी खाने पर मंडराती रहती है। ऐसे में संक्रमण हो सकता है।

यह लापरवाही पड़ ना जाए भारी

नाली के ऊपर पट्टी रखकर बर्तन होते हैं साफ।

एक ही टब में गंदे पानी में डालकर बर्तन पानी से धोकर फिर काम में ले रहे हैं।

तैयार खाना खुले में रखकर बेचते हैं।

नालों को कवर नहीं कर भोजन बना रहे हैं।

यहां भी हालत खराब

अस्पताल के विजयलक्ष्मी पार्क के छोर पर गेट के सामने नाले के पास भी ढाबे संचालित हैं। यहां नाले की दुर्गन्ध से दिनभर लोग परेशान रहते हैं। यहां भी खुले में खाना खिलाया जा रहा है।

अन्नपूर्णा रसोई में 8 रुपए में भोजन, संया घटी

जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोई संचालित हैं। यहां 8 रुपए में भोजन मिलता है। बंद हॉल में टेबल-कुर्सी पर बैठाकर खाना खिलाया जाता है लेकिन कुछ लोग इस खाने को पसंद नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग बाहर दाल-बाटी खाने के चक्कर में खुले नाले-नालियों के पास हाथ ठेलों पर भोजन करते हैं, इससे संया घटी भी है। अन्नपूर्णा रसोई में खाना खाते व्यक्ति लालन ने बताया कि यहां दाल-चावल अच्छा बनता है। पिछले एक माह से यहीं खाना खाता हूं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now