Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur शाही लाव-लश्कर के साथ शुरू हुई कलश यात्रा, की पुष्प वर्षा

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित श्री राम कथा के लिए बुधवार को अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से शाही लवाजमें के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत के साथ हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज आज से श्री राम कथा करेंगे। कथा के लिए भव्य तैयारियां की गई है।श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7 नवंबर से 15 नवंबर तक यह कथा आयोजित होगी। आयोजन समिति के राजन शर्मा और सचिव एडवोकेट अनिल संत ने बताया कि जयपुर वासियों का परम सौभाग्य है कि तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज जिनके रोम रोम में श्री राम बसे हैं उनके श्री मुख से श्रीराम कथा में भगवान श्री राम के मर्यादा के प्रसंग सुनने का मौका मिलेगा। इस मौके पर महाराज जी श्रोताओं को राम कथा के गूढ़ रहस्यों से आमजन को अवगत करवाएंगे।

विधायक, महापौर समेत अनेक संत भी हुए शामिल

कलश यात्रा के संयोजक प्रहलाद राय अग्रवाल (दादिया) ने बताया कि कलश यात्रा में 31 रथों के शाही लवाजमें में तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज के साथ देशभर के नामी संत महात्मा बग्गियों में बैठकर जयपुर की जनता को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। इस मौके पर संत महात्माओं और कलश यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर 51 हजार भगवा गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस अवसर पर हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य महाराज कलश यात्रा में हाथ में त्रिशूल और जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने सिर पर मांगलिक कलश धारण कर कथा स्थल तक पहुंचे।


इस मौके पर त्रिवेणी धाम के राम रिशिपाल दास महाराज, राजेंद्र दास गलता जी वाले, हरिशंकर वेदांती सियाराम दास, कौशल दास जी की बगीची के कान्हा दास महाराज, पापड़ हनुमान जी के रामसेवक दास महाराज, तामडिया धाम के बजरंगदास महाराज, हाथोज धाम के बालमुकुंद आचार्य महाराज, रामचंद्र दास महाराज, एन.के. गुप्ता, मदनलाल अग्रवाल, मणिशंकर गोयल, कमलकांत, मनीष, आलोक अग्रवाल, भैरव, रामवतार खंडेलवाल, सहित पूरे प्रदेश के संत मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now