जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जिले में पिछले 2 दिन से अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है। वहीं 3 दिन से न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पर स्थिर हैं। रात के पारे में बढ़ोतरी नहीं होने व दिन के पारे में गिरावट होने से सुबह व शाम में गर्मी से काफी राहत मिली है।हालांकि दोपहर में अभी भी चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो जिले में 8 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में आने वाले 4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। नवंबर के दूसरे हफ्ते के बाद से जिले में रात का तापमान कम होने की आशंका है।
गौरतलब है कि जैसलमेर में नवंबर महीने में भी गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है। हालांकि रात को तापमान 21 डिग्री होने से हल्की ठंड का असर लग रहा है। मगर दिन में तापमान 36 डिग्री के पास होने से लोग गर्मी से काफी परेशान है। जिले में सोमवार को दोपहर में तेज धूप खिली रही। सोमवार को दिन के पारे में 1 डिग्री की गिरावट हुई।
दिन में तापमान 36.9, रात में 21 डिग्री
जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 15 डिग्री का अंतर रहा। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि आगामी 4 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। 8 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
You may also like
ऑफिस हो या पार्टी, इन Ladies Chikankari Suit में हर जगह रहेगा आपका जलवा, डिस्काउंट भी भर-भरकर मिलेगा
J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
शारदा सिन्हा का जाना, बिहार के लिए बहुत बड़ी क्षति : लालू प्रसाद यादव
पोंटिंग ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता, टॉप स्कोरर और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भविष्यवाणी
बाइक सवारों ने ड्राइवर को लहूलुहान किया, दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर बचाई गर्भवती की जान