हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, हनुमानगढ़ में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी, सम्पर्क पोर्टल की शिकायतों का समय पर निस्तारण तथा मानस अभियान की प्रगति को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर कानाराम ने वायु गुणवत्ता सूचकांक, रोमियो स्क्वायड, सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर चिकित्सा विभाग को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए।
नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती मरीजों को मिलेगा प्रशिक्षण
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के 17 नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती 680 नशा पीड़ितों को मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें व्यस्त रखने, कौशल विकास तथा आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के बाद उनमें नशा छोड़ने की प्रवृत्ति बढ़ेगी तथा कौशल विकास से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कलक्टर ने कहा कि खेल स्टेडियमों, उचित मूल्य की दुकानों, विद्यालयों तथा ई-मित्रों पर नशा मुक्ति की ई-शपथ वाले क्यूआर कोड चिपकाए जाएं तथा नारे लिखे जाएं।
जिले के हजारों युवाओं ने नशा न करने की शपथ ली। मानस अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ सकारात्मकता है, धीरे-धीरे बदलाव भी आएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया ने बताया कि अब तक जिले में 76,251 से अधिक लोग नशा न करने की ई-शपथ ले चुके हैं। प्रतिदिन 1200 से अधिक युवा नशा न करने की शपथ ले रहे हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को ई-शपथ दिलाई जाए तथा इस माह विद्यालयों में आयोजित होने वाली कविता व नारा लेखन गतिविधियों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
You may also like
राहुल गांधी को 'सोरोस एजेंट' बताता डोनाल्ड ट्रंप का यह अकाउंट फर्जी है
1 सेकंड में 1 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का सफल परीक्षण किया
सीपीडब्ल्यूडी करेगा केजरीवाल के आवास में साज-सज्जा खर्च की जांच
दिल्ली में हो रही विराट सनातन धर्म संसद में शामिल होंगे धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारी
Anshul Kamboj ने एक पारी में झटके सभी दस विकेट, ये छह भारतीय क्रिकेट हासिल कर चुके हैं बड़ी उपलब्धि