Top News
Next Story
NewsPoint

Pali से नाकोड़ा तीर्थ के लिए पैदल रवाना हुआ जत्था, पुष्प वर्षा से स्वागत

Send Push
पाली न्यूज़ डेस्क, पाली  पाली से नाकोड़ा तीर्थ के लिए सोमवार सुबह पैदल यात्रियों का संघ रवाना हुआ। दल के आगे घुड़सवार हाथ में झंडा लेकर चल रहा था। पीछे पंजाबी बैंड, भीनमाल का ढोल और गुजराती गेटअप में डांस करते कलाकार चल रहे थे। इस दौरान कच्छी घोड़ी डांस भी किया जा रहा था।यह यात्रा नवलखा मंदिर से रवाना होकर मंडिया रोड होते हुए आगे बढ़ी। सोमवार को आठ किलोमीटर का सफर तय किया गया। रात्रि विश्राम गिरादड़ा गोशाला में किया जाएगा।सुबह गाजे-बाजे के साथ संघ पाली के नेहरू नगर स्थित अंकित कुमार, नरेशकुमार शाह के घर से रवाना हुआ। यात्रा पुराना बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट होते हुए नवलखा मंदिर पहुंची। जहां पर संघ में पैदल जाने वाले श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। संघ में शामिल महिलाओं ने रास्ते में मंगल गीत गाए।संघ में हाथी और बग्गियों में लाभार्थी परिवार चल रहा था। उनके पीछे-पीछे भगवान नाकोड़ा के जयकारे लगाते जैन समाजबंधु चल रहे थे।बता दें कि सेठ नवलचंद सुप्रतचंद जैन श्वेताम्बर मूर्ति (तपागच्छ) देव की पेडी ट्रस्ट पाली की ओर से पाली के नवलखा पार्श्वनाथ तीर्थ से नाकोड़ा पार्श्वनाथ महातीर्थ के लिए छरी पालित महासंघ सोमवार सुबह 7 बजे रवाना हुआ। जो 27 नवम्बर को नाकोड़ा तीर्थ पहुंचेगा।

रोजाना करेंगे 12 से 16 KM यात्रा

संघ में करीब 800-1000 श्रावक-श्राविकाएं नाकोड़ा महातीर्थ के दर्शन करने पैदल जा रहे हैं। रोजाना करीब 12 से 16 किलोमीटर की यात्रा संघ में शामिल लोग करेंगे और विश्राम के दौरान धर्म ध्यान करेंगे। एक समय का ही भोजन करेंगे।

संघ के दौरान यात्रियों का यह रहेगा शेड्यूल

सभी यात्री सुबह सवा 4 बजे उठेंगे, सुबह साढ़े 4 बजे राइय प्रतिक्रमण करेंगे, सुबह 5:40 बजे मंदिर से चैत्यवंदन व मांगलिक करेंगे, सुबह 6:03 बजे संघ प्रयाण होगा। सुबह 8:30 बजे गांव में प्रवेश, सुबह 9:15 बजे वाराणसी नगरी प्रवेश, सुबह 10 बजे स्नात्र महोत्सव व शंखाभिषेक, दोपहर 11 बजे एकासना, दोपहर 2 बजे आराम, दोपहर 3 बजे प्रवचन कार्यक्रम, शाम 5 बजे आराधकों को शाता पृच्छा, शाम 6 बजे प्रभु मिलन आरती, शाम साढ़े 6 बजे प्रतिक्रमण, शाम साढ़े 8 बजे भक्ति भावना और रात्रि साढ़े 9 बजे विश्राम किया जाएगा।

यात्रा के दौरान यहां रात्रि विश्राम करेगा संघ

पहले दिन 18 नवम्बर को 8 किलोमीटर की यात्रा कर संघ गिरादड़ा गांव की गोशाला पहुंच रात्रि विश्राम करेगा। 19 नवम्बर को सुकरलाई गांव में, 20 नवम्बर को मांडावास, 21 नवम्बर को खुटानी, 22 नवम्बर को मझल, 23 नवम्बर को कर्मावास, 24 नवंबर को मेली विहार धाम, 25 नवंबर को कीटनोट स्कूल, 26 नवम्बर को जसोल चार रास्ता रात्रि विश्राम करेगा और 27 नवम्बर को नाकोड़ा तीर्थ संघ पहुंचेगा।

संघ की तैयारियों में जुटे
पैदल संघ में गौतम मेहता अध्यक्ष, ओमप्रकाश छाजेड़ सचिव, ट्रस्टी रमेश पारख, धर्मेश गेमावत, उत्तम पोरवाल, अंकित शाह, नरेश कुमार शाह, मनीष तातेड, पंकज पोरवाल, भरत कवाड़, बसंत सिरोया, लक्ष्य भंडारी, धनेश बांग्लावाला दर्शित परमार, रोमिल खीवसरा, उमेश नाहटा, निखिल बोहरा, लक्षित भंडारी, प्रवीण सिरोया, मुकेश बुरड़, राहुल रेड, मयंक सिरोया, मिंटू पारख, नरेश मेहता आदि टीम व्यवस्थाओं में जुटी रहेगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now