Top News
Next Story
NewsPoint

Sriganganagar शहर में 3051 करोड़ रुपए का निवेश होगा

Send Push

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय राइजिंग इन्वेस्टर मीट गुरुवार सुबह 11 बजे होटल फोर्ट रजवाड़ा में होगी। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बुधवार को बताया कि इसमें कई निवेशकों के आने की संभावना है। निवेश को लेकर उद्यमियों में उत्साह है। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के लिए अभी तक 227 एमओयू के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इनसे 3051 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा और 5600 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं 8293 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

प्रभारी मंत्री गोदारा आएंगे कलेक्टर ने बताया का जिला स्तरीय मीट में जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, सांसद कुलदीप इंदौरा, जिले के विधायक, प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, निवेशक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित उद्योग से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। किन्नू एवं मस्टर्ड ऑयल सहित विभिन्न इकाईयों की स्टॉल प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इन क्षेत्रों में निवेश की संभावना कलेक्टर ने बताया कि सभी एमओयू राज निवेश पोर्टल के जरिए होंगे। इससे उनके क्रियान्वयन की उच्च स्तर पर निगरानी हो सकेगी। सोलर प्लांट, होटल एवं रिसोर्ट, बॉयो एनर्जी, चिकित्सा, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बॉयो फ्यूल, कृषि संसाधन, शिक्षा, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, कॉटन फैक्ट्री, वेयरहाउस, किन्नू प्रोसेसिंग, मस्टर्ड ऑयल, स्किल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रस्ताव मिले हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now