जयपुर न्यूज़ डेस्क, में रोडवेज बस की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। महिला परिवार सहित राम मंदिर दर्शन जाने के लिए बस स्टैंड आई थी। एक्सीडेंट थाना पुलिस (वेस्ट) ने SMS हॉस्पिटल में सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर ड्राइवर को पकड़ लिया है।हेड कॉन्स्टेबल राम नरेश ने बताया- हादसे में मुण्डावर कोटपूतली निवासी गुड्डू देवी (72) पत्नी इन्द्र मल की मौत हो गई। वह अपने पति व बेटी-दामाद के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर दर्शन करने के लिए निकली थी। वह परिवार सहित रविवार दोपहर कोटपूतली से जयपुर स्थित सिंधीकैम्प बस स्टेंड आई थी।
दोपहर करीब 3:45 बजे सिंधीकैम्प बस स्टैंड के गेट पर रोडवेज बस ने गुड्डू देवी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर गिर गई। परिजनों ने गंभीरावस्था में गुड्डू देवी को SMS हॉस्पिटल के ट्रोमा में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस को जब्त कर ड्राइवर को पकड़ लिया।
You may also like
सऊदी अरब ने तोड़ा मौत की सज़ा देने का अपना रिकॉर्ड, कितने भारतीयों को मिली ये सज़ा?
सीएम नीतीश कुमार ने अपना वादा निभाया, रेवाड़ी में पीएसओ के बेटे के शादी समारोह में हुए शामिल
चीन अंतर्राष्ट्रीय 'मैत्री शहर' सम्मेलन-2024 का उद्घाटन
जुलाई-सितंबर अवधि में भारत के शहरी क्षेत्रों में बढ़ा रोजगार
ग्राहकों ने कहा, 'ओला इलेक्ट्रिक की मिल रही अच्छी सर्विस'