दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के ठिकाने पर रेड मारकर 130 लीटर देसी हथकढ़ शराब जब्त की है। साथ ही 12 हजार लीटर वास नष्ट किया। वहीं, शराब बनाने वाले आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए।
लालसोट थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसपी रंजीता शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत लालसोट पुलिस टीम ने 5 नवंबर को खटवा व देवली के नालों में अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश देकर 130 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब जब्त की है। वहीं दोनों जगह से करीब 12 हजार लीटर वास नष्ट किया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध हथकढ़ शराब बनाने के काम में ली जाने वाली भट्टिया व अन्य उपकरण को भी नष्ट किया है। पुलिस की भनक लगने से शराब माफिया मौके से भागने में सफल हो गए।
You may also like
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी के सूटकेस ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, अंदर क्या निकला?
Jaipur सरकारी स्कूलों की छात्राओं को मिलेंगे निशुल्क स्वेटर और जूते, 28 हजार करोड़ का एमओयू
WI vs ENG Highlights: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, 43 गेंद रहते ही चेज कर दिया टारगेट, जीत ली वनडे सीरीज
रिटायर्ड एडीजे की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत, पति पर छत से फेंकने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
15 साल की उम्र में शादी, फिर अपराध की दुनिया में उतरी कश्मीर की शाइमा, ऐसे फंसाती थी हुस्न के जाल में