Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer पुलिस ने नशीले पदार्थ जलाए, 70 अफीम के पौधे किये नष्ट

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त ड्रग्स को नष्ट करने का काम किया। इस दौरान 680 नशीली गोलियां, 1185.384 किलोग्राम डोडा पोस्त, 582 ग्राम के 70 अफीम के पौधों को निस्तारण करने के आदेश पर नियमानुसार नष्ट कर मालखाना का निस्तारण किया गया। पुलिस लाइन एरिया में निस्तारण की कार्रवाई के दौरान जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधोर चौधरी अधिकारियों समेत मौजूद रहे।

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, सदर जैसलमेर, खुहड़ी, रामगढ़, मोहनगढ़, भणियाणा, नाचना के एनडीपीएस एक्ट के मामलों जब्त माल के निस्तारण की कार्रवाई की गई। मालखाना में जब्त शुदा माल डोडा पोस्त कुल 1185.384 किलोग्राम, 70 अफीम के पौधे 582 ग्राम व 680 नशीली गोलियां को निस्तारण करने के आदेश मिले थे। इस पर स्थानीय पुलिस लाइन में नियमानुसार नष्ट कर मालखाना का निस्तारण किया गया।

नशीले पदार्थों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों को जब्त किया गया था। इन सभी को मालखाना में रखवाया गया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार इनको नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस लाइन में सभी नशीले पदार्थों को इकट्ठा कर अधिकारियों की निगरानी में नष्ट करने की कार्रवाई की गई। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर पुलिस नशीले पदार्थों पर रोकथाम को लेकर सख्त है और लगातार टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now