बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, विश्व आत्मा वरुण प्रभु के नेतृत्व में इस्कॉन सेंटर बांसवाड़ा के 22 साधकों, साधिकाओं एवं श्रद्धालुओं का एक दल वृन्दावन (उत्तर प्रदेश) सहित विभिन्न सप्त कोसी गोवर्धन परिक्रमा पूरी कर मंगलवार को लौटा। दूसरी ओर, निताई प्रभु के नेतृत्व में अभिनंदन, मायापुर (पश्चिम बंगाल) में बिंग किचन की शुरुआत में पहुंचे और सत्संग, संकीर्तन, भजन और श्रील प्रभुपाद गायब होने के दिन समारोह में भाग लिया।
इधर, कार्तिक माह में सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी इस्कॉन सेंटर बांसवाड़ा में भारतीय सनातन संस्कृति नववर्ष शुक्ल तृतीया को संस्थापक श्रील प्रभुपाद अवतरण दिवस के अवसर पर गुरु पाद प्रक्षालन, पूजन एवं विशेष श्रृंगार दर्शन अनुष्ठान हुआ। अभय गौरांग दास प्रभु एवं अचिंत्य दाशरथी प्रभु के नेतृत्व में भगवान योगेश्वर श्रीराधा कृष्ण के भजन एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न मुहल्लों में भगवान श्री कृष्ण की भावना को समर्पित कीर्तन भजन का आयोजन किया गया, जिसमें अनिता, सुरेश, चंद्रकांता, पल्लवी, प्राण निताई, सुनील, राधा लीलादेवी, पद्मा सेवी सहित कई साधक, साधिकाएं एवं श्रद्धालु शामिल थे. , अजय, कुशल, मानव, रौनक, कुंजबिहारी, ओम प्रकाश, रचना व्यास, कृपाली भट्ट, नीरज, हिमानी पाठक, शबुनी, उज्जवल, निमिष, दीपिका, रतन, कांता, दीपा, मीनल, नैमिष, निखिल ने भाग लिया।
You may also like
Rajasthan: टीकाराम जूली ने रामगढ़ सीट के उपचुनाव को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात
तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का वीडियो हो रहा वायरल, कहा 'माफी मांगना चाहता हूं', देखें
मदरसों में आधुनिक शिक्षा के लिए संवाद कर सकती है प्रदेश सरकार — मौलाना यासूब अब्बास
हावड़ा में ट्रेन सेवा में बाधा, ब्रेक खराब होने से चार प्लेटफॉर्म हुए अवरुद्ध
अर्जुन सिंह ने सीआईडी की नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट में रक्षाकवच की अर्जी दी, चार करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में तलब