जोधपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा सचिव से मुलाकात की। अध्यक्ष विजेंद्रसिंह मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की प्रमुख मांगें नर्सेज कैडर रिव्यू व समयबद्ध पदोन्नति की है। डीपीसी समय पर नहीं होने के कारण अधिकांश नर्सेज अपने सेवाकाल में केवल एक पदोन्नति लेकर ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जनवरी 2023 में नर्सिंग अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की गई थी, लेकिन न्यायालय द्वारा उस पर रोक लगा दी गई।
इससे पदस्थापना सूची जारी नहीं हुई है, अतः सरकार द्वारा न्यायालय में उचित पक्ष रखकर पदस्थापन सूची शीघ्र जारी करवाई जाने सहित कई मांगें रखी। सचिव ने विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। संगठन प्रतिनिधिमंडल में पीयूष ज्ञानी, मुरलीधर शर्मा, नरसिंह परिहार, लीला भाटी, गायत्री मेड़तिया व सूर्या चौधरी मौजूद थे।
You may also like
भारतीयों को US वीजा मिलने का इंतजार हुआ लंबा, 500 दिन तक पहुंचा अप्वाइंट का 'वेटिंग टाइम'!
अपराधियों का महिमामंडन एक चिंताजनक प्रवृत्ति
मंडल में अक्टूबर माह तक डीजल की कम खपत से 5.36 करोड़ की बचत
चक्रवर्ती के पंजे पर भारी पड़े स्टब्स के नाबाद 49, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट से जीता (लीड-1)
हेमंत सोरेन को कमजोर करने वाले आदिवासियों की आवाज दबाना चाहते हैं : पप्पू यादव