बीकानेर न्यूज़ डेस्क, पीबीएम प्रीमियर लीग का आगाज रविवार को मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पीबीएम हॉस्पिटल व संबंध चिकित्सालय, जिला अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी के कर्मचारियों की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। आयोजन कमेटी के धनाराम नैण और भरत मारू ने बताया कि रविवार को कुल पांच मैच खेले गए जिसमें सिटी वारियर सेकंड का सामना कार्डियो राइडर के बीच हुआ जिसमें कार्डियो राइडर विजय हुई। डॉ. राकेश को प्लेयर ऑफ़ मैच दिया गया। दुसरा मुकाबला प्लास्टर ब्लास्टर वर्सेस पीबीएम चैलेंजर की बीच हुआ जिसमें पीबीएम चैलेंजर विजय हुई। प्लेयर ऑफ मैच नरेश पंत को दिया गया।
तीसरा मुकाबला ट्रामा टाइगर वर्सेज फियर लेस्स फाइटर के मध्य हुआ जसमें ट्रामा टाइगर विजय हुई। प्लेयर ऑफ़ मैच धन्नाराम नैण को दिया। चौथा मुकाबला सिटी वारियर्स (फोर्ट) वर्सेज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज यूजी में मध्य हुआ जिसमें सिटी वारियर फोर्ट विजय हुई। प्लेयर ऑफ मैच रजनीश विश्नोई रहे।
पांचवां मैच सिटी वारियर सेकंड वर्सेज पीबीएम 11 के बीच हुआ जिसमें पीबीएम-11 विजय हुई। प्लेयर ऑफ मैच विजेंद्र गुर्जर रहे। आयोजन कमेटी के गणपत राम बिश्नोई व बाबू खान ने बताया कि सोमवार को 6 मुकाबले सुबह 7 बजे से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रविन्द्र बिश्नोई, रामलाल कुमावत, अमित देवड़ा, जेपी बिश्नोई, कपिल कटारिया, श्रीचंद पूनिया आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य