बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने सोमवार को छोटी सरवन ब्लॉक के कार्मिकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर समीक्षा की। 4 एनएनसी और सीबेक फॉर्म में कम प्रगति पर नवाखेड़ा, खजूरी डूंगरा, पाचनगरा, डूंगरा, वागतालाब संस्थान को नोटिस देने के निर्देश ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस दौरान डॉ ताबियार ने कहा कि जहां-जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बार-बार कहने पर भी कार्य में प्रोग्रेस नहीं कर रहे हैं, उनका इनसेटिव रोका जाए। डॉ ताबियार ने सख्ती बरते हुए कहा कि यदि इनसेटिव बिना कार्य प्रगति के भी दिया जाता है तो रिकवरी की जाएगी।
साथ ही 4 एनएनसी के लिए 80 फीसदी अचीवमेंट अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमओ डॉ मुकेश मईड़ा, डीपीएम ललित सिंह झाला भी मौजूद रहे।
20 नवंबर तक 50 फीसदी तक अचीवमेंट पूरे करने के निर्देश
जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के निर्देशों के बाद ब्लॉक मीटिंग में भी 20 नवंबर तक जारी सत्र में विभिन्न योजनाओं में दिए गए टारगेट के फलस्वरूप 50 फीसदी तक अचीवमेंट पूरे करने के निर्देश दिए गए है। इसकी समीक्षा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में की जाएगी।
ब्लॉक मिटिंग में मेडिकल ऑफिसर सहित छह सीएचओ अनुपस्थित, सभी को स्वास्थ्य भवन बुलाया
You may also like
Virat Kohli: Farewell on the Horizon? Australian Media Hints at End of an Era as Border-Gavaskar Trophy Beckons
गाजियाबाद में सीएम योगी के रोड शो की तैयारी,सपा-कांग्रेस गठबंधन चाह रहे अखिलेश-राहुल की सभा
गांधीनगर : अक्षरधाम में भगवान स्वामिनारायण की 49 फुट ऊंची प्रतिमा का वैदिक प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
दैनिक राशिफल: 12 नवम्बर, मंगलवार को आपके भाग्य में क्या बदलाव आएगा
Shama Sikander पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के सिर से उठा पिता का साया