भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान से ड्रोन, गुब्बारे सहित अन्य चीजें मिलने की खबर आती रहती है. लेकिन मंगलवार को भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 750 किलोमीटर अंदर राजस्थान के डीग जिले में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. यह गुब्बारा जहाज जैसा है. जिसपर अंग्रेजी और उर्दू में PIA लिखा है. यह गुब्बारा डीग तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार डीग जिले के माढ़ेरा के जंगलों में PIA एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिला.गुब्बारे का आकार बिल्कुल एक जहाज जैसा है. उस पर विमान की खिड़कियों और दरवाजों को चित्रित किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीग पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. लेकिन उसके अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
डीग के माढ़ेरा जंगल में मिला गुब्बारा
जिला विशेष शाखा प्रभारी प्रेमचंद एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि माढ़ेरा के जंगलों में पीआईए एयरलाइंस लिखा एक गुब्बारा मिला है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई कि जंगल में एक जहाज जैसा गुब्बारा है जो हरे और सफेद कलर का है जिस पर पीआईए एयरलाइंस लिखा हुआ है. मौके पर डीग सदर थाना पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता, डॉग एस्कॉर्ट ने गुब्बारे की जांच की लेकिन टीम की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई.
कैसे यहां तक पहुंचा गुब्बारा, जांच जारी
डीग सदर पुलिस ने इस गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है और कहां से आया, कहां बना, और किस मकसद से आया इन सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जाएगी. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है देश में इस प्रकार के गुब्बारे पहले भी मिल चुके है. अक्सर संदिग्ध सामग्री का गुब्बारे या ड्रोन से आने के मामले पाकिस्तान से लगे बॉर्डर इलाकों में अधिकतर सामने आते हैं. लेकिन सीमा से 750 किलोमीटर अंदर तक पाकिस्तानी गुब्बारा कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है.
You may also like
भारत और ब्रिटेन के बीच 2025 में फिर से होगी एफटीए पर बातचीत
पुलिस अधीक्षक ने दिए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
तालाब की बैरीकेटिंग तोड़कर कब्जा करने वाले दबंगों के विरुद्ध खड़े हुए विधायक
उप चुनावः उप्र में विधानसभा की 9 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31.21 फीसदी मतदान
ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव