जयपुर न्यूज़ डेस्क, दिवाली त्योहार पर रोडवेज की भी चांदी हो गई। बीते पांच दिन से रोडवेज बसें ओवरलोड चल रही है। बसों में सौ फीसदी यात्रीभार आ रहा है। इसका असर रोडवेज की आय पर पड़ा है। सिंधी कैप बस स्टैंड पर सामान्यतया जहां 22 लाख रुपए तक आय होती है। दिवाली पर यात्रियों की भीड़ के भीड़ के कारण बीते 5 दिन में 15 लाख रुपए तक अतिरिक्त आय में बढ़ोतरी हुई है। सिंधी कैप पर आय 37 लाख रुपए तक पहुंची है।
सौ फीसदी भार, अतिरिक्त बसों का संचालन
रोडवेज प्रशासन ने भी यात्री भार बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए सिंधी कैंप से सौ से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन किया। सबसे अधिक यात्री भार आगरा और दिल्ली रूट पर रहा। अधिकारियों की मानें तो दिवाली से एक दिन पहले शुरू हुआ यात्रीभार भाईदूज के दूसरे दिन तक रहेगा। सबसे खास बात यह रही कि बसों की संख्या कम होने के बाद भी रोडवेज ने पिछली दिवाली के मुकाबले दो लाख रुपए अधिक आय अर्जित की है। सिधी कैंप पर पिछले साल 35 लाख रुपए तक दिवाली पर आय हुई थी। इसक दो लाख अधिक 37 लाख रुपए की आय हुई है।
डीलक्स बसों में एडवांस बुकिंग
रोडवेज की ओर से दिल्ली रूट पर शुरू की गई नई बसों में भी दिवाली के मौके पर सौ फीसदी यात्रीभार देखने को मिला। दिवाली से पहले दिल्ली से जयपुर आने वालों की भीड़ रही। वहीं दिवाली के बाद जयपुर से दिल्ली जाने वालों की भीड़ देखने को मिली। आलम यह है कि डीलक्स डिपो की दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों ने चार से पांच दिन पहले एडवांस बुकिंग करा ली थी। आज भी दिल्ली जाने वाली अधिकतर बसें फुल हैं।
You may also like
डेविड वार्नर को बीबीएल 14 में सिडनी थंडर का कप्तान बनाया गया
Barmer इफको डीएपी व यूरिया खाद की रैक बाड़मेर पहुंची
Banswara इस्कॉन के 22 साधकों ने की वृन्दावन में गुरुपद पूजा
Samsung Galaxy S23 5G: Premium Features Now at an Unbeatable Price
शाम के समय प्रेमी के घर पहुंची लड़की, करने लगी ऐसी डिमांड, बोली- गोलू तुम नहीं करोगे...? उसके बाद