Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer अब पंचायत समिति स्तर पर भी होगी साप्ताहिक जनसुनवाई

Send Push
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिला परिषद में होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई अब पंचायत समिति स्तर पर भी होगी। जिला परिषद की ओर से जल्द ही इस संबंध में सभी 11 पंचायत समिति पर जनसुनवाई का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने मंगलवार को जिला परिषद में साप्ताहिक जनसुनवाई में इस आशय के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह एक पंचायत समिति पर जनसुनवाई कर मौके पर ही समस्याओं का निदान किया जाएगा। इससे पहले जिला प्रमुख ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति के निर्देश देकर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याएं सुनीं व समाधान को कहा। बैठक में संबंधित विभागों व जिला परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।

परिवेदनाओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश

जिला परिषद में जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा ने प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए व राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को अग्रेषित किया।

जाटली निवासी भागचन्द ने पट्टे के लिए एक वर्ष से सुनवाई नहीं होने की शिकायत दी।

कुम्हारिया सरपंच सोनू ने आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने की मांग की।

सरधानी सोमलपुर निवासी इब्राहिम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अपात्र घोषित करने के मामले की पुन: जांच की मांग की।

मायला सरपंच माणक रायका ने गोरडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए आवेदन पर आवास स्वीकृत करवाने की मांग की।

फतेहगढ़ सल्ला के ग्रामीणों ने सिवायचक भूमि राउमावि के शाला भवन एवं खेत मैदान के लिए किए गए आवंटन पर रोक की मांग की।

बनेवड़ी निवासी कैलाश भील ने मकान या जमीन देकर राहत की मांग की।

पूर्व उपसरपंच निर्मलकुमारी ने देवलियाकलां से कोठिया तक सड़क निर्माण की मांग की।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now