परिवेदनाओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश
जिला परिषद में जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा ने प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए व राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को अग्रेषित किया।
जाटली निवासी भागचन्द ने पट्टे के लिए एक वर्ष से सुनवाई नहीं होने की शिकायत दी।
कुम्हारिया सरपंच सोनू ने आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने की मांग की।
सरधानी सोमलपुर निवासी इब्राहिम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अपात्र घोषित करने के मामले की पुन: जांच की मांग की।
मायला सरपंच माणक रायका ने गोरडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किए आवेदन पर आवास स्वीकृत करवाने की मांग की।
फतेहगढ़ सल्ला के ग्रामीणों ने सिवायचक भूमि राउमावि के शाला भवन एवं खेत मैदान के लिए किए गए आवंटन पर रोक की मांग की।
बनेवड़ी निवासी कैलाश भील ने मकान या जमीन देकर राहत की मांग की।
पूर्व उपसरपंच निर्मलकुमारी ने देवलियाकलां से कोठिया तक सड़क निर्माण की मांग की।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप के बारे में वो बातें जो कम ही लोग जानते हैं- ख़ास तस्वीरें
हिसार : बनभौरी मामले के आरोपी बसाऊ की ज़मानत याचिका ख़ारिज
गुरुग्राम में काम करने के लिए मिली बेहतरीन टीम: निशांत यादव
गुरुग्राम: पूर्वांचलियों को छठ मनाने के लिए सुविधाएं दे सरकार: राम बहादुर
गुरुग्राम: निगमायुक्त अपने कार्यालय में रोज सुनेंगे समस्याएं