पाली न्यूज़ डेस्क, पाली में श्री श्याम सहारा परिवार के सहयोग से सोमवार शाम को नया बस स्टैंड के पास एक गार्डन में कीर्तन की रात मेरे श्याम के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ।इस दौरान 'कीर्तन की है रात...' और 'देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ...' जैसे भजनों पर श्रोता झूमे। यहां देर रात तक भजन हुए। कोलकाता के गायक राज पारीक ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर भक्तों का मन रिझाया।पारीक ने मुझे खाटू बुला लीजिए... सुनो श्याम प्यारे है तेरे हवाले.., तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा.., वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है.. सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी। पाली के अक्षय दवे ने बाबा श्याम के भजनों से वातावरण श्याममय कर दिया।श्री श्याम सहारा परिवार ने भक्तों को आकर्षित करने के लिए भजन संध्या में 60 फीट के 5 आर्टिफिशियल मंदिर बनाए गए। इसमें शिव परिवार, रानी सती, खाटू श्याम, सालासर बालाजी, श्रीराम दरबार का चारकोल और लकड़ी से मिलाकर मंदिर बनाया गया।
खाटू मंदिर पर आकर्षक सजावट भी की गई। मंदिर की सजावट के लिए दिल्ली, कोलकाता और जयपुर से विशेष फूल मंगवाए गए थे। पंचमेवों की मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया। थर्माकोल और लकड़ी से विशेष तौर पर खाटू निज मंदिर जैसा श्रृंगार और लखदातार का दरबार सजाया गया।छप्पन भोग लगाने के साथ भक्तों पर पुष्प और इत्र की वर्षा की गई। खाटू नरेश की भजन संध्या देर रात तक चली। इस दौरान छप्पन भोग लगाने के साथ भक्तों पर पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा की गई। कीर्तन का आयोजन राजा बंजारा, चेतन चावड़ा, गुलशन आडवाणी, अमित चावड़ा, अक्षय दवे, कुलश्रेष्ठ पंवार, रवि सोनी, कपिल आयलानी, निशांत लोहिया, हितेश भागवानी, योगेश चावला, अनिल चावला, सूरज सैन, अर्जुन गहलोत, नेहा लोहिया ने मिलकर करवाया।
You may also like
US Election: जीत के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे फूडी Donald Trump, ये चीजें खाना है सबसे ज्यादा पसंद
मुडा घोटाला: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्रदर्शन
मुडा मामला: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 'मैंने अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए', सच की जीत होगी
अनुपम खेर मेरे लिए 'अभिनय की एक संस्था': सूरज बड़जात्या
विदिशा में बिजली से परेशान किसान अफसरों के सामने दंडवत