टोंक न्यूज़ डेस्क, बीसलपुर बांध से बुधवार को दोनों दाएं और बाएं नहरों में सिचांई के लिये पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में हुई बैठक में निर्णय लिया गया। इससे जिले की 81 हजार 800 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। लेकिन कई जगह वितरिकाएं टूटी होने से बांध का पानी व्यर्थ बहेगा।किसान नेता रतन लाल चौधरी ने बताया कि बरवास, माधोगंज समेत कई जगह से नहर टूटी हुई है।
कलेक्टर ने बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि मुख्य नहरों एवं वितरिका तंत्र के माध्यम से पानी टेल तक नियत समय पर पहुंचने की सुनिश्चितता की जायें। उन्होंने कहा कि नहरों के संचालन के दौरान अवैध रूप से नहरों में इंजन लगाकर, पानी चोरी करने वाले काश्तकारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये।
बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से बीसलपुर बांध पूर्ण रूप से भरा हुआ है।
You may also like
Girlfriend on Rent : यहाँ मिलती है रेंट पर गर्लफ्रेंड, बस माननी होगी कुछ शर्त
भाजपा के पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या के बाद तंत्र क्रिया के तहत नगरपालिका ने नागरवाड़ा-मच्छीपीठ रोड पर दबाव कम कर दिया
Health Tips- क्या आप पहली बार वियाग्रा लेने वाले हैं, तो जान लिजिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Tonk बीसलपुर बांध से आज नहरों में छोड़ा जाएगा पानी
विश्व कप क्वालीफायर में जापान से हारा चीन