चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू नगर परिषद के सामने मंगलवार को नगर परिषद का एक कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
कोतवाली थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि राजगढ़ के मुंदीताल गांव निवासी रामकुमार जाट (60) ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई उम्मेद सिंह चूरू की पूनिया कॉलोनी में रहता था। उम्मेद सिंह चूरू नगर परिषद में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। 19 नवंबर 2024 की सुबह ड्यूटी के दौरान नगर परिषद के सामने जब वह खड़ा था। तभी अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। नगर परिषद के कर्मचारी उसे तुरंत डीबी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मृतक उम्मेद सिंह के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से उम्मेद सिंह की मौत होना माना जा रहा है।
You may also like
Exit Poll Jharkhand: इस एग्जिट पोल में जा रही हेमंत की कुर्सी, झारखंड में BJP को पूर्ण बहुमत, डेटा भी देख लीजिए
रात 9 बजे तक आपका कनेक्शन कट... साइबर ठगों ने ऐसे बिछाया जाल, 45 लोगों को लगा दिया लाखों का चूना
बिटकॉइन घोटाले मामले में ईडी की रायपुर में बड़ी में कार्रवाई, गौरव मेहता के ठिकानाें पर छापेमारी
महाराष्ट्र में 58 और झारखंड में 67 फीसदी से अधिक मतदान
सेबी ने एसएमई सेगमेंट के लिए 6 नए नियम लाने का रखा प्रस्ताव, आम लोग 4 दिसंबर तक दे सकते हैं सुझाव