भरतपुर न्यूज़ डेस्क, एसएमएस चिकित्सा विभाग जयपुर में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो अलग-अलग लोगों से 5 लाख 55 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने मंगलवार को गांव नगली भवाना पोस्ट जाडला कठूमर निवासी 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गांव नगला खटौती थाना नदबई निवासी योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव व मनीराम पुत्र रामस्वरूप ने अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने बताया कि पीडि़त योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव ने दर्ज मामले में बताया कि निशा मीना, जितेन्द्र मीना व सचिन मीना निवासी नगली भवाना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर ने पीडि़त से एसएमएस जयपुर में चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 45 हजार रुपए ठग लिए।
पीडि़त ने आरोप लगाया है कि जब पीडि़त ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से मना कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार पीड़ित मनीराम पुत्र रामस्वरूप जाटव ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि निशा मीना, जितेन्द्र मीना व सचिन मीना निवासी नगली भावना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर ने उसके बेटे को एसएमएस जयपुर में चिकित्सा विभाग में कंपाउंडर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ित से 3 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित का आरोप है कि जब आरोपियों ने पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगवाई तो पीड़ित ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने पीड़ित को रुपए लौटाने से मना कर दिया तथा जान से मारने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
सुपरफूड: कई पुरानी बीमारियों को ठीक करता है ये सुपरफूड! इसे आज ही आज़माएं
डायबिटीज से पीड़ित लोगों को नहीं खाने चाहिए ये 4 फल
13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक शुभ रहेगा इन 2 राशियों का भाग्य
UP Weather Updates: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कोहरे की चादर में ढका ग्रेटर नोएडा; वाहनों की रफ्तार थमी
10 हजार रुपए सस्ता हुआ Vivo V30e 5G स्मार्टफोन – 50MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम के साथ जबरदस्त ऑफर का फायदा उठाएं!