Top News
Next Story
NewsPoint

Sawai madhopur में राष्ट्रीय लोक अदालत में 106 प्रकरणों का निस्तारण

Send Push

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में आयोजित की गई। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष जया चतुर्वेदी ने बताया कि लोक अदालत विवादों को सुलझाने का एक वैकल्पिक माध्यम है, जहां आपसी सहमति से विवादों का निपटारा किया जाता है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण, सिविल, आपराधिक वैवाहिक विवाद आदि से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे। लोक अदालत में बैंकों के 28 एवं विद्युत निगम के 49 मामलों का निपटारा किया गया। जिसमें बैंकों को 63 लाख 79 हजार रुपए एवं विद्युत निगम को 5 लाख 37 हजार रुपए प्राप्त हुए। समझौता योग्य आपराधिक मामलों में 19 मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम के मामले भी शामिल हैं। 138 एनआई एक्ट के 4 मामलों का निपटारा किया गया तथा भरण-पोषण से संबंधित 2 मामलों का निपटारा किया गया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति खंडार द्वारा कुल 106 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार के रीडर राजेश बैरवा, सहायक अभियोजन अधिकारी बृजभान सिंह, तालुका लिपिक गणपत सैनी, फौजदारी लिपिक मनोज कुमार राठौड़, सिविल लिपिक सैयद शाहबाज अली, आशुलिपिक अंकित कुमार मीना, रतिराम मीना, बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरिमोहन जाट, अधिवक्ता अंजनी कुमार तेहरिया, रमेश चंद तेहरिया, नगाराम मीना, रमेश चंद्र गौतम, हजारीलाल बैरवा, योगेश प्रजापत, अंकुश अग्रवाल, पीएलवी संजीव सोनी, एसबीआई बैंक मैनेजर राजेश बैरवा मौजूद थे राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक खंडार के प्रबंधक दीपक गोयल, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक गोरी लाल मीना, बैंक ऑफ बड़ौदा बहरावंडा खुर्द के प्रबंधक सुधीर सिंह, बिजली निगम खंडार के जेईएन बनवारी मथुरिया सहित कर्मचारी व पक्षकार मौजूद थे। इस लोक अदालत से कई पक्षकारों को लाभ हुआ और वे खुश दिखे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now