बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की ओर से जिला स्तरीय महिला विचार गोष्ठी का आयोजन रविवार को शहर के नैनवां रोड स्थित एक स्कूल परिसर में हुआ। कार्यक्रम के पहले सत्र में संभाग संयुक्त महिला मंत्री मीना नागर व द्वितीय सत्र में कोटा से अधिवक्ता परिषद सदस्य कल्पना शर्मा मुय वक्ता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री महिला मनीषा कुमावत व जिला उपाध्यक्ष महिला नीलम गौतम ने की। संभाग संयुक्त महिला मंत्री मीना ने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के परिचय से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई का सादगीपूर्ण जीवन, नीतियुक्त शासन तथा कुशल राजनीति का संसार के इतिहास में एक विशेष स्थान है। इनके व्यक्तित्व व कृतित्व को इन्हें विश्व की श्रेष्ठतम महिलाओं की पंक्ति में अग्रणी बनाता है। मुय वक्ता कल्पना ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के बदलते परिवेश में बाहरी शक्तियों द्वारा हमारी संस्कृति को बिगाड़ने का तथा सामाजिक वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए महिलाओं की दोहरी जिमेदारी बन जाती है कि वह बच्चों को इस प्रकार से संस्कारित करे,ताकि वे अपने सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों की पहचान कर सके। इसके लिए छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाना, मानवीय मूल्यों को बताना, मानवाधिकार के बारे में बताना सहित महापुरुषों व वीरांगनाओं की जीवनियों को पढ़कर सुनाना आदि कार्य करने पड़ेंगे। जिला संगठन मंत्री मनीषा कुमावत ने संगठन की रीति-नीति से कार्य करने की बात कही। जिला महिला मंत्री पूजा कंवर ने आभार जताया। संचालन महिला सचिव शिप्रा यादव ने किया।
You may also like
ग्वालियरः ओहदपुर की सरकारी जमीन पर बनी दुकानों को खाली करने के लिए दी अंतिम चेतावनी
कार्य पर लगातार नज़र रखकर गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य करें निर्माण एजेंसियां : राज्यमंत्री कृष्णा गौर
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर युवाओं की उमड़ी भीड़
पांचवां देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव 20 से, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी: मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल