चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ में ठाकुरजी कल्लाजी एवं पंचदेवों को कल्याणनगरी के राजाधिराज स्वरूप में शृंगारित किया गया। इस दौरान राजाधिराज स्वरूप में ठाकुरजी का शृंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह राजभोग आरती के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। इसके साथ ही 56 भोग एवं महा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
स्कंध माता, गायत्री माता, पंचमुखी हनुमानजी और काल भैरव की प्रतिमाओं का विशेष शृंगार किया गया। सुबह की शृंगार आरती से लेकर रात की शयन आरती तक भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। भगवान जगन्नाथ और द्वारकाधीश को लगने वाला महा छप्पन भोग 251 थालियों में ठाकुरजी कल्लाजी को लगाया गया। पिछले तीन दिनों से रसोइयों द्वारा छप्पन भोग तैयार किया जा रहा था. इसके साथ ही कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से विष्णु सहस्रनाम आहुति एवं श्री सूक्त पाठ अनुष्ठान का हवन की पूर्णाहुति की गई। श्री कल्लाजी मंदिर के साधु-संतों एवं आचार्यों द्वारा देव प्रबोधिनी एकादशी तक प्रतिदिन पाठ एवं हवन अनुष्ठान किये गये।
भक्तों को वितरित किया गया महाप्रसाद देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर शाम को महाआरती के बाद ठाकुरजी को छप्पन भोग और अन्नकूट का भोग लगाने के साथ ही हजारों कल्याण भक्तों को मालपुआ, पूड़ी और मिश्रित सब्जियों के साथ छप्पन भोग सामग्री का महाप्रसाद वितरित किया गया। यह क्रम ठाकुरजी की शयन आरती तक जारी रहा।
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य