Top News
Next Story
NewsPoint

Bharatpur बयाना में भाई दूज पर्व धूमधाम से मनाया गया

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भाई-बहन का प्रेम होता ही ऐसा है कि उसका भाई चाहे कहीं भी हो उसे बहन भाईदूज के दिन जरूर याद करती है। ऐसा ही नजारा रविवार को भाई दूज के मौके पर बयाना जेल परिसर में देखने को मिला। यहां कई बहनें जेल में बंद अपने कैदी भाइयों को तिलक करने के लिए पहुंची। जेल में आज भाई दूज के मौके पर बड़ी संख्या में बहनें दूरदराज से अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने आई। बहनों ने बंदी भाइयों की लम्बी उम्र की कामना करते हुए भविष्य में अपराध से दूर रहने का वादा भी कैदी भाइयों से लिया। साथ ही बहनों ने अपने भाइयों को मिठाई खिलाकर उनकी जल्द रिहाई की कामना भी की।

सलाखों के बीच भाइयों को तिलक करते समय कई बहनों की आंखें भर आईं और उनकी रुलाई फूट पड़ी। बहनों ने भाइयों को मिठाई और फल भी दिए। जेल प्रशासन की ओर से भी इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से विशेष इंतजाम किए गए। बहनों द्वारा भाइयों के लिए लाई गई मिठाई आदि सामान की पहले तलाशी ली गई और संतुष्टि के बाद ही उन्हें जेल में बंद भाइयों को सलाखों के बीच से तिलक करने की अनुमति मिली।

सब-जेलर केदार नाथ शर्मा ने बताया- जेल विभाग की ओर से प्राप्त गाइडलाइन का पालन करते हुए भाई दूज पर्व के मौके पर जेल में आई बहनों को अपने कैदी भाइयों को तिलक करने का अवसर दिया गया।

उधर, भाई दूज पर बसों और ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ रही। मिठाई की दुकानों पर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now