श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का प्रथम जिला सम्मेलन सोमवार शाम को व्यापार मंडल भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कामरेड लक्ष्मण सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड लक्ष्मण सिंह, कामरेड कालू थोरी व कामरेड हरि कृष्ण नायक ने की। इसमें राज्य सचिव मंडल सदस्य व सम्मेलन प्रभारी कामरेड दुलीचंद ने विशेष रूप से भाग लिया। श्रीगंगानगर जिला सचिव कामरेड श्योपत राम ने एक वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिसमें जिले के विभिन्न आंदोलनों व माकपा के योगदान का विवरण दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि माकपा नहरी पानी की समस्या, बढ़ते नशे, बेरोजगारी व किसानों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करती रही है। नशे के खिलाफ संघर्ष का आह्वान मुख्य वक्ता कामरेड दुलीचंद ने कहा कि माकपा का उद्देश्य हर वर्ग को उसका हक दिलाना है। भाजपा जहां जाति, धर्म व वर्ग के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रही है, वहीं माकपा जनता के बुनियादी मुद्दों पर संघर्ष करती रही है। हमारा लक्ष्य युवाओं, किसानों और महिलाओं को संगठित करना और उन्हें जागरूक करना है।
कामरेड श्योपत राम ने कहा कि अनूपगढ़ एक कृषि प्रधान जिला है, जहां नहरी पानी के लिए बड़े आंदोलन हुए हैं। इन आंदोलनों में माकपा की प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने जिले में बढ़ती नशाखोरी और बेरोजगारी के खिलाफ मजबूत संघर्ष का आह्वान किया।
You may also like
वॉन ने पहले BGT टेस्ट के दौरान IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के शेड्यूल को लेकर BCCI को लगाई लताड़, कहा- यह बेवकूफी है....
मजेदार जोक्स: अपने गांव के सरपंच कोमा में
महाराष्ट्र में नो इफ नो बट, बीजेपी प्लस क्लियर कट! एग्जिट पोल्स में महा विकास अघाड़ी की अटक गई गाड़ी
ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर बोले निर्देशक बाल्की – 'अब फिल्में वैसी नहीं, प्रोजेक्ट बन गई हैं'
पीएम किसान योजना से लोग खुश, कहा- फसल बुआई में हो रही सहूलियत