Top News
Next Story
NewsPoint

Tonk दारदातुर्की में स्टेट हाईवे 117 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

Send Push

टोंक न्यूज़ डेस्क, उपखंड क्षेत्र के गांव डारडातुर्की के ग्रामीणों ने बुधवार को स्टेट हाइवे 117 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डारडातुर्की में स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर ग्रामीण महिला-पुरुषों ने यशोदा प्रजापत के नेतृत्व में प्रदर्शन किया तथा आबादी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। स्टेट हाइवे 117 पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों को हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की। सूचना मिलने पर सरपंच अब्दुल करीम, बरौनी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया। थाना प्रभारी ने बताया कि स्पीड ब्रेकर की समस्या से आरएसआरडीसी को अवगत करा दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर यहां स्पीड ब्रेकर लगा दिए जाएंगे। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now