Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur जूनियर प्रशिक्षक भर्ती के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 16 से 20 नवंबर तक होने वाली जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी करने का काम शुरू हो गया है। यह परीक्षा 8 ट्रेड के लिए होगी। इनमें से 4 ट्रेड के ई-एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं और 4 ट्रेड के ई-एडमिट कार्ड बुधवार से जारी होंगे। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 16 व 18 नवंबर को सीबीटी कम ओएमआर मोड में होने वाली 4 ट्रेड मैकेनिकल डीजल, कम्प्यूटर लैब-आईटी लैब,

एम्प्लॉयबिलिटी स्किल कौशल और रेफ्रिजरेशन एवं एसी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अब बुधवार को 19 व 20 नवंबर को ऑफलाइन होने वाली 4 ट्रेड वर्कशॉप कैलकुलेशन-साइंस, इलेक्ट्रिशियन, इंजीनियरिंग ड्राइंग और फिटर भर्ती परीक्षा के ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इन सभी 8 तरह की भर्ती परीक्षाओं में 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षाएं जयपुर में होंगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now