Top News
Next Story
NewsPoint

Jhunjhunu में रिटायर्ड फौजी को किडनैप कर 5 लाख लूटने वाले 2 गिरफ्तार, फाँसने का तरीका का जान पुलिस के भी छूटे पसीने

Send Push

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, झुंझुनूं राजस्थान के झुंझुनूं में 10 दिन पहले एक लूट की वारदात हुई थी. जिसमें चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी से करीब साढे़ 5 लाख रूपए लूट लिए थे. इसके बाद पुलिस ने फौजी से लूट का खुलासा करते हुए दो लोगों को पकड़ा है. मामले में खरेड़ा गंगापुर सिटी का निवासी तेजाराम और अखवाड़ा सेहतपुर के रहने वाले रमेश को गिरफ्तार किया गया है. 

पैसे डबल करने का दिया था झांसा

थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात में हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश का अपहरण कर लिया था. जयप्रकाश झुंझुनूं के निवासी थे. अपहरण करने के बाद बदमाशों ने जमकर मारपीट की और करीब साढे़ 5 लाख रुपए लूटकर मण्ड्रेला रोड़ पर अचेत अवस्था में पटककर चले गए. इस मारपीट में रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उनको गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया था.पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी तंत्र विद्या का भी काम करते हैं. जिसमें आरोपी लोगों को पैसे डबल करने का झांसा देते और उनसे पैसे ठगने का काम करते हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने रिटायर्ड फौजी को भी पैसे डबल करने का झांसा का देकर अपहरण किया था. 

श्मशान घाट में रचा पूजा-पाठ का ढोंग

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले फौजी के घर पूजा पाठ की. इसके बाद उनको बोला कि अगर पैसे डबल करने हैं तो एक पूजा हमको शमशान घाट में भी करनी होगी. फौजी आरोपियों के झांसे में आ गया और  साढे 5 लाख रुपये लेकर उनके साथ चला गया. इसके बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी को गोलाई मोड़ के पास  श्मशान घाट में ले गए और वहां पूजा-पाठ करने का ढोंग रचा. इसके बाद जैसे ही पूजा-पाठ खत्म हुई आरोपी रिटायर्ड फौजी को चकमा दिया और पैसे लेकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे. 

मरा हुआ जानकार पटक गए

इसके बाद रिटायर्ड फौजी ने आरोपियों को पीछा किया और आरोपियों की गाड़ी के सामने अपनी बाइक को लगा दिया. आरोपियों ने गाड़ी से रिटायर्ड फौजी की बाइक को टक्कर मारी और उनको गाड़ी में डालकर ले गए. इसके बाद इन्होंने फौजी के साथ जमकर मारपीट की और उनको मरा हुआ समझकर मण्ड्रेला रोड पर पटककर चले गए. इस मामले में थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इन दोनों से भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में बड़ी गैंग का खुलासा होने की संभावना है.

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now