Top News
Next Story
NewsPoint

Chittorgarh में 27 गांवों की 265 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

Send Push

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, मेवाड़ चौबीसा चिंतन मंच और चौबीसा समाज के संयुक्त तत्वावधान में समाज का प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बांसड़ा में आयोजित हुआ।मेवाड़ चौबीसा चिंतन मंच अध्यक्ष जगदीश चौबीसा बानसी की अध्यक्षता व विधायक उदयलाल डांगी के मुख्य आतिथ्य और शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा एवं समाजसेवी लक्ष्मीनारायण गौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में सभी 27 गांवों के एक हजार से अधिक संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि उदयलाल डांगी ने कहा कि एक साथ इतने सारे ब्राह्मणों का आशीर्वाद मिलना मेरे मेरे भाग्य की बात है।

चौबीसा समाज के सामाजिक सरोकार की गतिविधियों के लिए मंच अध्यक्ष जगदीश चौबीसा ने वल्लभनगर क्षेत्र में पांच बीघा जमीन की मांग पर विधायक ने अपेक्षित सहयोग की बात कही। मंच संस्कार शिविर प्रभारी सुनील चौबीसा ने बताया कि समारोह में चौबीसा समाज की 265 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले होनहारों में कक्षा 10, 12, महाविद्यालय स्तर पर 2023-24 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले, विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वाले प्रतिभाशालियों एवं गत 3 वर्षों में राजकीय सेवाओं में चयनित हुए युवा जन सम्मिलित थे। प्रेमशंकर उपाध्याय, वैद्य लालशंकर टीलावत, वैद्य कनकप्रसाद व्यास, भंवरलाल चौबीसा, लवकुमार चौबीसा आदि ने विचार रखे। भंवरलाल चौबीसा हिता ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष मदनलाल दामडिया, महामंत्री ओमप्रकाश वेणावत, संगठन मंत्री भंवरलाल चौबीसा, कमलेश लखावत, त्रिभुवन चौबीसा, रामचंद्र दामडिया, चौबीसा मित्र मंडल हिता, योगेश्वर टेंट हाउस बांसडा, दामडिया परिवार एवं समस्त चौबीसा समाज बांसडा एवं मंच कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग रहा। प्रथम सत्र में वीरेंद्र कुमार चौबीसा, जनक उपाध्याय, अनंतप्रकाश व्यास, भरत किशोर चौबीसा आदि ने युवाओं के लिए निजी और सरकारी क्षेत्रों में कॅरियर पर मार्गदर्शन दिया। 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now