अलवर न्यूज़ डेस्क, कोटकासिम क्षेत्र के मेंवली गांव में शुक्रवार सुबह एक बार फिर से टाइगर के पगमार्क देखे जाने पर लोगों में दहशत का माहौल है। यह क्षेत्र बिदावास के भीहड़ से मात्र तीन किलोमीटर दूर है। मेवली गांव का किशन बलबीर पुत्र प्रहलाद सिंह गुरुवार की रात को गेहूं बिजाई के लिए खेत को तैयार करके आया था और सुबह 6.30 बजे जब गेहूं बोने के लिए खेत में गया तो उसे प्लेन खेत में टाइगर के पगमार्ग दिखाई दिए। किसान ने पग मार्क के फोटो लेकर गांव के ग्रुप में डाल दिए, जिससे पूरे गांव और आसपास दहशत का माहौल पैदा हो गया।सूचना लगते ही लोग सावधान हो गए और अब खेतों में भी जाने से कतरा रहे हैं।
वही अलवर सरिस्का वन विभाग के रेंजर शंकर सिंह शेखावत ने बताया कि उनके पास मेंवली गांव में टाइगर के पगमार्क की फोटो भेजी गई है। जिसमें सामने आया है कि पगमार्क टाइगर के हैं।
बता दें अलवर के सरिस्का बफर जोन से निकला टाइगर एसटी 2303 कोटकासिम क्षेत्र से महज 8 किलोमीटर दूर हरियाणा के बाद्दोज में स्थित बीहड़ में है। यह टाइगर कोटकासिम क्षेत्र के जकोपुर तक मूवमेंट करने के बाद वापस बीहड़ में चला गया था और गत एक महीने से वहीं पर है।वन विभाग के अधिकारी लगातार उसे ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं बीहड़ के 1 किलोमीटर के दायरे में उसके ताजा पगमार्ग भी देखे जा रहे हैं। टाइगर ने कई बार नीलगाय सहित सांड व कुत्तों का शिकार भी किया है वन विभाग की टीम के काफी प्रयास करने के बाद भी टाइगर को रेस्क्यू नहीं किया गया है।पहले भी यह टाइगर क्षेत्र में करीब एक दर्जन लोगों को घायल कर चुका है अब दोबारा से गांव के पास पगमार्क देखे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
You may also like
बिहार के सीवान सहित 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, अलकायदा से जुड़े नेटवर्क की तलाश, जानिए रेड में क्या मिला
The Last Rites of Maharana Mahendra Singh Mewar: Udaipur Bids Farewell to a Royal Legacy
Train Engine Mileage: ट्रेन को खिंचने वाला इंजन कितने CC का होता है ? जाने कितनी देता है माइलेज
मुंबई में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी मीडियाकर्मी बन शख्स ने फेंके कागज; हुआ गिरफ्तार
Tulsi Vivah Geet: मेरी प्यारी तुलसा जी बनेंगी दुल्हनियां...यहां देखें तुलसी विवाह के गीत