बूंदी न्यूज़ डेस्क, जेसीआई बूंदी ऊर्जा को प्रदेश के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में 34 अवार्ड मिले। संस्था को बेस्ट लोम, सामुदायिक सेवा, ओएलएसपी प्रोजेक्ट, निराली प्रोजेक्ट, जूनियर विंग अवार्ड जैसे कई विजेता अवार्ड मिले। साथ ही जेसीआई इंडिया की ओर से जेसीआई वीक का गोल्ड लोम अवार्ड मिला। बैनर प्रजेंटेशन में अध्यक्ष मेघा नुवाल को प्रथम पुरस्कार मिला। सचिव प्रियंका मूंदड़ा को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी रनर अप अवार्ड, कोषाध्यक्ष कुलजीत कौर को जेसीएसईटी अवार्ड, प्रियंका जाजू को आउटस्टैंडिंग न्यू लेडी ऑफ जोन रनर अप अवार्ड, फोटो डिस्प्ले में प्रथम पुरस्कार मिला।
जेडजीबी सदस्य ख्याति भंडारी को जोन का पिनेकल ट्रेनिंग एकलव्य अवार्ड मिला। वहीं बॉलीवुड डांस में आउटस्टैंडिंग जोन कोऑर्डिनेटर, एमओसी अवार्ड, रनर अवार्ड मिला। जेडजीबी सदस्य श्वेता भंडारी को आउटस्टैंडिंग जोन कोऑर्डिनेटर, नंदिनी विजय को आउटस्टैंडिंग जोन कोऑर्डिनेटर रनर अवार्ड मिला। जोन अध्यक्ष विभोर लोढ़ा मौजूद रहे।
You may also like
8वीं के छात्र ने बिहार का नाम किया रोशन, KBC में अमिताभ के सामने दिए बेबाक जवाब, एक घंटे में जीते करोड़ों रुपए
जो लोग फ्रीज़ में गुंधा हुआ आटा रखते हैं उनके लिए ये जानकारी है बड़े ही काम की
14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
IPL 2025: Foreign Wicketkeeper Jos Buttler Poised to Become Most Expensive Player, Could Fetch Rs 25 Crore
18 साल के होने के बाद भी लम्बाई बढ़ाने में सभी उपाय हो गए हैं नाकाम तो ये करें