जोधपुर न्यूज़ डेस्क, भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा सीएबी के अभिकर्ताओं की इकाई बैठक रविवार को होटल द फर्न में हुई। इकाई बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा जारी नई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अशोक चंद्र शर्मा ने सी-केवाईसी व नई योजना के बारे में जानकारी दी। पॉलिसीधारक एलआईसी की दो योजनाओं इंडेक्स प्लस व निवेश प्लस में निवेश कर अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर सीएलआई के अभिकर्ता राजेश कुमार गुर्जर,
प्रेमाराम चौधरी व शांति लाल पुरोहित मौजूद थे। राजेश गुर्जर ने कहा कि एलआईसी की योजनाओं को कॉम्बो के रूप में देने से अभिकर्ताओं को क्लब मेंबरशिप में लाभ मिलता है। प्रेमाराम चौधरी ने उपस्थित अभिकर्ताओं को बताया कि नई योजना में एक वर्ष बाद लोन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिससे पॉलिसीधारक जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार व झूमरलाल ने किया। शर्मा ने अभिकर्ताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
You may also like
बिहार : बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
हरियाणा : मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हुआ बदमाश, हेड कांस्टेबल घायल
मात्र 2 रुपए के खर्च में दांतों में लगे कीड़े करें बाहर, जानें आसान घरेलु उपाय …
Uttar Pradesh: नहा रही थी महिला, तभी आ गया किराएदार, फिर कर दिया ऐसा, बाद में...
अरीठा: जादुई है अरीठा, बाल बनेंगे लंबे, घने और डैंड्रफ फ्री, जानिए बाल धोने के लिए कैसे बनाएं अरीठा पानी?