धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर पागल कुत्ते से 15 ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए सरमथुरा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी को रेबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद छुट्टी दे दी। घटना धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के पवैनी गांव में शनिवार शाम को हुई।सरमथुरा अस्पताल के सीएससी प्रभारी डॉक्टर गोरेलाल मीणा ने बताया कि पवैनी गांव में कुत्ते के काटने से घायल हुए 15 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया गया। प्राथमिक इलाज देने के बाद सभी को रेबीज के इंजेक्शन लगाकर छुट्टी दे दी गईं।अस्पताल प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को रात 8 बजे अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि रेबीज के इंजेक्शन फ्रिज में होने की वजह से देर रात को ही लॉक को खुलवाकर सभी घायलों को इंजेक्शन लगाए गए। जिसके बाद उन्हें छुट्टी दी गई हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने देर रात को कुत्ते को भी मार दिया।
यह हुए घायल
कुत्ते के काटने से गांव के लाखन पुत्र शिवलाल, केशव पुत्र प्रभु लाल, हरविलास पुत्र बेदरिया, चंद पुत्र बेदरिया, सुनील पुत्र पातीराम, सुमित पुत्र जमुनालाल, सतीश पुत्र भोगीराम, मुनेश पुत्र बाबूलाल, सतीश पुत्र कन्हैया, साहब सिंह पुत्र चेतराम, राम रूप पुत्र कल्याण, मुकेश पुत्र रामकेश, सीताराम पुत्र विद्याराम, राकेश पुत्र चेतराम और विजेंद्र पुत्र राम रूप घायल हुए हैं। जिन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाने के बाद छुट्टी दी गई हैं।
You may also like
Udaipur अवैध पिस्टल व एमडीएमए के साथ आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
Tonk देवली में आचार्य विद्यासागर का पदभार ग्रहण समारोह
Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम में आगजनी कर रही भीड़ को रोकने के लिए फायरिंग से युवक की मौत, हिंसा रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने मैतेई और कुकी इलाकों के बीच बड़े पैमाने पर की नाकाबंदी
ग्राहकों को झटका: आरबीआई ने रद्द किया बैंक का लाइसेंस
Lohri 2025 Date: साल 2025 में कब मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व, यहां नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व