बूंदी न्यूज़ डेस्क, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की बैठक चौथमाता ट्रस्ट परिसर में जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के लिए बाहरी शक्तियों ने पैर पसारने शुरू कर दिया है। इसलिए हम सभी को सामाजिक समरसता का अनुसरण करना होगा। सभी को मिलजुलकर रहना होगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों, सर्व समाज के व्यक्तियों को समझाने का कार्य करना होगा। इसी में ही मानव का कल्याण संभव है। हम सभी को राष्ट्र की चिंता करते हुए पंच परिवर्तन-पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी व नागरिक कर्तव्य की पालना करने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि हम सभी को संगठित रहकर शिक्षकों की पीड़ा को सुनना है। उनका समय पर संकलन कर समस्या का समाधान करवाने के लिए प्रयास करना है।
संभाग संयुक्त मंत्री महेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला व संभाग मीडिया प्रभारी सुरेश बैरागी ने भी अपने विचार रखे। हनुमान उपाध्याय ने जिला अधिवेशन का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बैठक के दौरान सभी उपशाखा के अध्यक्ष व मंत्रियों ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाया। पूर्व संस्कृत जिला उपाध्यक्ष गोपाल बैरागी ने संघगीत का गायन किया। संभाग संयुक्त मंत्री महेश शर्मा, संभाग मीडिया प्रभारी सुरेश बैरागी, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला मंचासीन अतिथि रहे। संचालन जिला मंत्री राकेश शर्मा ने किया। बैठक में जिला उपसभाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगनचंद मीणा, उपाध्यक्ष रामराज मीणा, राकेश व्यास, राधेश्याम मीणा, सचिव अभिषेक गौतम, पुष्पेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अनीश गुर्जर, नरेश मीणा, राधेश्याम मीणा, हनुमान प्रसाद उपाध्याय, महावीर चौधरी, शिवशंकर मेहरा, अशोक नागर, बुद्धिप्रकाश शर्मा, मुकेश शर्मा, उपशाखा बूंदी ग्रामीण से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव शर्मा, बूंदी नगर से अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा, मंत्री मनोज शर्मा, हिंडौली से अध्यक्ष महेंद्र गौड़, मंत्री पूरणसिंह, नैनवां से अध्यक्ष पंकज जैन, मंत्री देवराज गुर्जर, तालेड़ा से मंत्री लोकेश शर्मा, कापरेन अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, लाखेरी अध्यक्ष सतीश प्रजापत, मंत्री भरतलाल मीणा, इंद्रगढ़ अध्यक्ष जोधराज मीणा, देई मंत्री जयप्रकाश नागर शामिल रहे।
यह प्रस्ताव हुए पारित सभी स्कूलों की कक्षा-कक्ष, छत, दीवारें, शौचालय के मरम्मत के लिए दो लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस कार्य को करने के लिए नोडल एजेंसी ग्राम पंचायत बनाई गई है। संगठन का कहना है कि स्कूलों में यह कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसलिए नोडल एजेंसी एसएमसी -एसडीएमसी को बनाया जाए। इसके लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से लोकसभाध्यक्ष को ज्ञापन देने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। वहीं, आरजीएचएस की योजना का कार्मिकों को पूर्ण लाभ दिलाने का निर्णय लिया। जिले की सभी उपशाखाओं द्वारा 15 से 30 नवंबर के बीच प्रधानाचार्य संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे। 17 नवंबर को लोक देवी अहिल्या बाई होल्कर के 300वें जन्मदिवस पर महिला संगोष्ठी होगी.
You may also like
नोएडा : सकुशल संपन्न हुई छठ पूजा, घाटों पर रहे पुलिस के कड़े इंतजाम, रात भर होती रही गश्त
मस्क की स्टारलिंक के फैन हुए डोनाल्ट ट्रम्प, क्या यह भारत में एंट्री का संकेत
मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चुनाव आचार संहिता के बीच जब्त किए 2.3 करोड़ रुपये, 12 लोग हिरासत में
कनाडा और भारत के विवाद में कैसे हुई 'द ऑस्ट्रेलिया टुडे' की एंट्री, क्या है पूरा मामला
Gold Price Today: आज शुक्रवार को हजारों रूपए कम हो गए सोने के दाम, खरीदने से पाहे यहाँ जाने क्या है अज के ताजा भाव ?