बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाटाडू क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। वह स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को झांसा देकर उनसे अनैतिक कार्य करवाता था। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को बाड़मेर कलेक्टर को रिपोर्ट दी है। इसमें ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि शिक्षक ढाई साल से छात्राओं को बोर्ड परीक्षा, खेलकूद और स्काउट प्रमाण पत्र में पूरे अंक दिलाने का झांसा देकर झांसा देता था। उनके फोन नंबर लेकर उनसे बात करता था और फिर स्कूल में रोककर उनके साथ अनैतिक कार्य करता था। अब एक छात्रा का ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षक एक छात्रा पर दबाव बना रहा है। इसके बाद अब ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी है। बाटाडू क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मोतीराम के खिलाफ ग्रामीणों ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसने तीन साल से स्कूल में पढ़ने वाली 10-15 छात्राओं को अपने जाल में फंसाया है और उनके साथ गलत काम किया है।
पूर्व में भी दो बार बालिकाओं के साथ गलत हरकत करने पर ग्रामीणों को सामाजिक स्तर पर दंडित व समझाया गया था। इसके बावजूद भी उसने सबक नहीं लिया और अभी भी बालिकाओं पर बुरी नजर से देखकर उनके साथ गलत काम करने का दबाव बना रहा है। दिवाली के अवसर पर उसने छुट्टियों में वीडियो कॉल कर एक बालिका पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने का प्रयास किया, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद ग्रामीणों में रोष है और बालिकाएं स्कूल नहीं जा पा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस शिक्षक से तंग आकर करीब 8-10 बालिकाएं स्कूल छोड़ चुकी हैं। ग्रामीणों ने 8 नवंबर को स्कूल पर ताला लगाकर धरना देने की चेतावनी दी है। ओमप्रकाश, चैनाराम, भारमलराम, दिलीप, गिरधारी, पुखराज जांदू सहित ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
You may also like
शाकिब अल हसन के गेंदबाज़ी एक्शन की होगी जांच
सलमान खान: '5 करोड़ दो या मंदिर में माफ़ी मांगो'..एक बार फिर धमकी
जेबीवीएनएल के रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
बदरीनाथ हाइवे पर सड़क से खाई में गिरा वाहन, दो घायल, एक लापता
चेन्नई एक मैच के लिए धोनी को बाहर रखने के बारे में सोच सकती है :पोंटिंग