चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतिकूल मौसम में हाड़तोड मेहनत से फसल तैयार करने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। वजह जिले के किसानों को सरकारी स्तर पर फसल स्टोरेज के लिए सुविधा मिलेगी। चित्तौड़गढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधीन कुछ ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अनाज के स्टोरेज के लिए सहकार समृद्धि योजना के तहत गोदाम बनाए जाएंगे। प्रत्येक गोदाम सब कुछ ठीक रहा तो केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलते ही सरकारी गोदामों का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिले में वर्तमान में सरकारी स्तर पर अनाज के स्टोरेज की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को अपनी उपज को औने-पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। जिले में सहकार समृद्धि योजना में 6 गोदाम बनाए जाएंगे।
ऐसे समझें किसानों का फायदा
केंद्र सरकार की योजना के तहत 500 मीट्रिक टन वाले प्रत्येक गोदाम की अनुमानित लागत 40 लाख रुपए तय की गई है। गोदाम निर्माण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। जबकि 15 लाख रुपए सहकारी समिति को देने होंगे। इन गोदामों का निर्माण होने के बाद किसान अपनी उपज को बारिश और नमी से बचा सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भाव आने पर किसान अपनी उपज को बाजार में बेच सकेगा। इससे भावों पर नियंत्रण के साथ किसान व सहकारी समिति को फायदा होगा।
हर साल एक फसल का बंपर उत्पादन
पिछले कई वर्षों के दौरान औसतन एक फसल का बंपर उत्पादन होता है। उत्पादन की अधिकता से किसानों के सामने उपज को सुरक्षित रखने का संकट पैदा हो जाता है। इससे किसानों को अच्छे भाव नहीं मिल पाते हैं। कई किसान इस बात से चिंतित हैं।जिले में 6 ग्राम सहकारी समितियों में गोदाम बनाए जाएंगे। इससे किसानों को फायदा होगा और फसलों को स्टोर कर रखने की सहूलियत मिलेगी।
You may also like
टीम इंडिया से बाहर चल रहे Bhuvneshwar Kumar से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, अचानक मिली कप्तानी
महिला क्रिकेट : अन्वेष चटर्जी ने की शानदार गेंदबाजी, सुपर स्ट्रीकर ने जीता मैच
यूएसपीएल सीजन 3: शुभम रंजने होंगे मैरीलैंड मेवरिक्स के कप्तान
अमित शाह ने गोधरा त्रासदी पर बनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की सराहना की
विजिता हेराथ फिर बने श्रीलंका के विदेश मंत्री, जयशंकर ने दी बधाई